BMC Election Results LIVE: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 60 सीटों के साथ आगे, ठाकरे गुट 40 के पास

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 16 Jan 2026 11:39 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को बीएमसी चुनाव के नतीजे और देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2026-01-16 06:09 GMT

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: पुणे में बीजेपी की बड़ी बढ़त, शिवसेना और एनसीपी पीछे

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में पुणे नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पुणे नगर निगम की 38 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि एनसीपी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इन रुझानों से पुणे की सियासी तस्वीर बीजेपी के पक्ष में झुकती दिखाई दे रही है.

अन्य नगर निकायों की बात करें तो शुरुआती रुझानों में बीजेपी 9 सीटों पर आगे है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 4 सीटों और शिवसेना (शिंदे गुट) 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं एक अन्य नगर निकाय में बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 2 सीटों पर बढ़त दर्ज कर रही है. मतगणना जारी है और आगे के रुझानों से स्थिति में बदलाव संभव है.

2026-01-16 05:43 GMT

BMC चुनाव में ठाकरे बंधुओं को झटका, कोल्हापुर में बीजेपी ने 4 सीटों पर दर्ज की जीत

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत कई नगर निगमों के चुनावों की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. अब तक के रुझानों के मुताबिक बीएमसी में बीजेपी गठबंधन को 60 से अधिक सीटों पर बढ़त मिल चुकी है, जिससे ठाकरे खेमे को बड़ा झटका लगा है.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि ठाकरे बंधुओं के दोनों दल (यूबीटी और मनसे) को मिलाकर करीब 37 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है. वहीं कोल्हापुर नगर निगम में बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. पुणे नगर निगम में भी बीजेपी आगे बनी हुई है, जबकि संभाजीनगर नगर निगम में AIMIM को 5 सीटों पर बढ़त मिली है. मतगणना के साथ तस्वीर लगातार बदल रही है और सभी की नजरें अंतिम नतीजों पर टिकी हुई हैं.

2026-01-16 05:40 GMT

मुंबई BMC चुनाव 2026: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 60 सीटों के साथ आगे, ठाकरे गुट 40 के पास

मुंबई में 2026 के बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. वर्तमान ट्रेंड के अनुसार गठबंधन लगभग 60 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि ठाकरे नेतृत्व वाला शिवसेना गुट लगभग 40 सीटों के आसपास सिमटा हुआ है. मतगणना शहर के निर्धारित केंद्रों पर चल रही है, और शुरुआती दौर के आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.

2026-01-16 05:37 GMT

‘समृद्धि यात्रा से आएगा बिहार में नया जोश’ - उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया, डबल इंजन सरकार की ठोस शुरुआत

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रही ‘समृद्धि यात्रा’ को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह यात्रा मकर संक्रांति के बाद बिहार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी और डबल इंजन सरकार के संकल्प को साकार करने की शुरुआत होगी. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य जनता तक सरकार की योजनाओं और विकास के संदेश को पहुंचाना है. उनका मानना है कि यह कदम राज्य में विकास और प्रगति की भावना को मजबूती देगा, और लोगों में उत्साह और उम्मीद जगाएगा.

2026-01-16 05:12 GMT

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: अमरावती से मुंबई तक कड़ा मुकाबला, कई शहरों में बीजेपी की बढ़त

महाराष्ट्र की अमरावती नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 87 सीटों वाले निगम में अब तक 11 सीटों के रुझान आए हैं, जिनमें बीजेपी 4, कांग्रेस 3 और अजित पवार गुट 3 सीटों पर आगे चल रहा है. शुरुआती रुझान मुकाबले को बेहद रोचक बना रहे हैं.

कल्याण–डोंबिवली में बीजेपी ने चौंकाने वाली बढ़त बना ली है. 122 सीटों वाली महानगरपालिका में अब तक 22 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें बीजेपी 15 और शिवसेना (शिंदे) 7 सीटों पर आगे है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में यह बढ़त अहम मानी जा रही है.

मुंबई महानगरपालिका (BMC) में शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी+ गठबंधन 25 सीटों पर आगे है, जबकि ठाकरे ब्रदर्स (यूबीटी+मनसे) 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. विवरण के मुताबिक, बीजेपी 15, शिंदे गुट 10, यूबीटी 14, मनसे 6, कांग्रेस 9 और शरद पवार गुट 1 सीट पर आगे है. कुल 227 में से 60 सीटों के रुझान आ चुके हैं.

ठाणे में शिंदे की शिवसेना और बीजेपी ने मजबूत शुरुआत की है. 15 सीटों के रुझानों में शिंदे गुट 9 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे है. 131 सीटों वाली ठाणे महानगरपालिका में यूबीटी का खाता अभी नहीं खुला है. मतगणना जारी है और आगे के रुझानों से तस्वीर और स्पष्ट होगी.

2026-01-16 05:11 GMT

बीएमसी में 97 सीटों के रुझान सामने, बीजेपी सबसे आगे

बीएमसी चुनाव की मतगणना के बीच अब 97 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. रुझानों के मुताबिक बीजेपी सबसे आगे चल रही है और उसे 35 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं एकनाथ शिंदे गुट 15 सीटों पर आगे है, जबकि ठाकरे गुट की शिवसेना 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

अन्य दलों की बात करें तो मनसे 5 सीटों, कांग्रेस 10 सीटों और अजित पवार गुट 1 सीट पर आगे चल रहा है. मतगणना अभी जारी है और आगे के रुझानों के साथ तस्वीर में बदलाव संभव है.

2026-01-16 05:03 GMT

‘मतदाता सूची और EVM पर गंभीर सवाल’ - संजय राउत ने BMC चुनाव पर लगाए भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के आरोप

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे शहर में मतदान पैटर्न गंभीर चिंता का विषय है, और कई मतदाताओं के नाम विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बावजूद मतदाता सूची से गायब हैं. राउत ने आरोप लगाया कि EVM मशीनें सही काम नहीं कर रही हैं, और चुनाव आयोग हमारी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कल बैठक क्यों हुई, जबकि कोड ऑफ कंडक्ट अभी भी लागू है. संजय राउत ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल मतदान प्रतिशत आने से पहले ही आ गए और भाजपा ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. हमने जनता को भरोसा दिलाया है कि डरने की कोई जरूरत नहीं.”

2026-01-16 05:01 GMT

‘एग्जिट पोल से बेहतर होगा रिजल्ट’ - BJP सांसद योगेन्दर चंदोलिया ने उद्धव, शिवसेना और कांग्रेस को करारा संदेश दिया

दिल्ली से खबर है कि महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव के नतीजों को लेकर भाजपा सांसद योगेन्दर चंदोलिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि आगामी परिणाम एग्जिट पोल के अनुमान से भी बेहतर होंगे और उद्धव ठाकरे, शिवसेना (UBT) और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा. चंदोलिया ने कहा कि इन पार्टियों के ‘अशुभ गठबंधन’ और बालासाहेब ठाकरे का अपमान करने वाले घटनाक्रम जनता में आक्रोश पैदा कर चुके हैं, जो वोटों में साफ झलकेंगे. उनके मुताबिक, यह विरोध भाजपा को महाराष्ट्र के नगर निगमों में पूर्ण बहुमत दिलाएगा.

2026-01-16 04:57 GMT

‘एग्जिट पोल तो बस ट्रेलर हैं!’ शाइना एनसी का उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला, बोलीं- मैदान में काम करने वालों का ही होगा राज

मुंबई नगर निगम चुनाव नतीजों से पहले सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. शिवसेना नेता शाइना एनसी ने एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “एग्जिट पोल सिर्फ ट्रेलर हैं, असली फैसला तो नतीजे करेंगे.” उन्होंने भरोसा जताया कि अगले कुछ घंटों में आने वाले परिणाम महाराष्ट्र की राजनीति की तस्वीर साफ कर देंगे. शाइना एनसी ने कहा कि जनता ने 29 नगर निगमों में अपना जनादेश विकास और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कामकाज के आधार पर तय किया है. उनके मुताबिक, यह चुनाव उन नेताओं के लिए सबक है जो जमीनी राजनीति से कट चुके हैं.

2026-01-16 04:55 GMT

Mumbai BMC Election Results 2026 LIVE: शिवसेना (UBT)-MNS 26 पर, कांग्रेस 6 पर सिमटी

मुंबई की सत्ता का फैसला करने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 की मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुक्ति बढ़त बनाती दिख रही है. अब तक के ट्रेंड्स के मुताबिक, महायुक्ति 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)-MNS गठबंधन को 26 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं, कांग्रेस फिलहाल सिर्फ 6 सीटों पर आगे है. मुंबई BMC चुनाव में कुल 227 वार्डों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसे महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे अहम स्थानीय चुनाव माना जा रहा है, क्योंकि BMC देश की सबसे अमीर नगरपालिकाओं में शामिल है.

Similar News