Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राहुल गांधी पर जीतन राम मांझी का पलटवार: “जब मोदी नहीं जाते थे तब सवाल, अब जाएं तो मुद्दा बदल गया”

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 13 Sept 2025 12:41 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 13 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-13 07:10 GMT

राहुल गांधी पर जीतन राम मांझी का पलटवार: “जब मोदी नहीं जाते थे तब सवाल, अब जाएं तो मुद्दा बदल गया”

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी के बयान पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष कभी भी कुछ भी बोल देता है. पहले यही लोग प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कर रहे थे कि वे मणिपुर क्यों नहीं जा रहे, और अब जब प्रधानमंत्री मणिपुर दौरे पर हैं तो राहुल गांधी कह रहे हैं कि वोट चोरी बड़ा मुद्दा है. मांझी ने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और प्रधानमंत्री जनता को सौगात देने जा रहे हैं, जिससे विपक्ष की राजनीति बेनकाब हो रही है.

2025-09-13 07:08 GMT

जातीय हिंसा के बाद पीएम मोदी की पहली मणिपुर यात्रा, इंफाल पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे हैं, जो राज्य में 2023 में भड़की जातीय हिंसा के बाद हो रही है. वे मिज़ोरम के आइजोल से उड़ान भरकर इंफाल पहुंचे, जहां उनका स्वागत राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने किया. इसके बाद पीएम मोदी चुराचांदपुर के लिए रवाना हो गए, जहां वे विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और राज्य में शांति व प्रगति के लिए पहल करेंगे.

2025-09-13 07:04 GMT

मणिपुर के चुराचंदपुर में पारंपरिक नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत, 7,300 करोड़ के विकास कार्यों की होगी शुरुआत

मणिपुर के चुराचंदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी यहां 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में शामिल एक कलाकार ने कहा कि वे पीएम का स्वागत अपनी संस्कृति के माध्यम से कर खुश हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी भविष्य में भी राज्य में और अधिक विकास कार्य लाएंगे और क्षेत्र की प्रगति को आगे बढ़ाएंगे.

2025-09-13 06:55 GMT

मुंबई में कबूतरों से कोई मौत नहीं, जंगली सूअर खत्म हुए तो जंगलों में पेड़ भी खत्म हो जाएंगे : मेनका गांधी

मुंबई में भाजपा नेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने कहा कि कबूतरों से किसी की मौत नहीं हुई है. मुंबई में कुल 57 कबूतर घर हैं, जिनमें से 4-5 हटाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने एक समिति बनाई है, जो रिपोर्ट के बाद कबूतर घर फिर से बनवाएगी. उन्होंने कहा कि केरल में जंगली सूअरों को मारने का फैसला खतरनाक है, क्योंकि सूअर ब्रेकन फर्न खाते हैं और इनके बिना जंगलों में पेड़ बढ़ नहीं पाएंगे.

2025-09-13 06:34 GMT

भारत-नेपाल सीमा पर 75 अपराधी गिरफ्तार, नेपाल की जेलों से भागकर घुसने की कोशिश

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारत-नेपाल सीमा पर अब तक 75 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी नेपाल की जेलों से भागकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. नेपाल में चल रही अशांति के बीच ये आरोपी विभिन्न चेकपोस्टों से घुसपैठ कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है और ऐसे प्रयासों को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं ताकि देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

2025-09-13 06:06 GMT

मणिपुर में पीएम मोदी आज 1,200 करोड़ से ज़्यादा के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक लागत के कई बड़े विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इसमें मणिपुखरी में नया सिविल सचिवालय, आईटी एसईजेड बिल्डिंग और नया पुलिस मुख्यालय शामिल हैं. साथ ही दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन बनाए जाएंगे. इसके अलावा चार जिलों में महिलाओं द्वारा संचालित अनूठे इमा मार्केट्स का भी शुभारंभ किया जाएगा, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे.

2025-09-13 06:00 GMT

मंदसौर में सीएम मोहन यादव का हॉट एयर बैलून में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मध्य प्रदेश के मंदसौर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव हॉट एयर बैलून में सवार हुए थे, लेकिन तेज़ हवा के चलते बैलून उड़ान नहीं भर सका और उसमें आग लग गई. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए सीएम को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सीएम मोहन यादव गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसॉर्ट में रुककर विश्राम कर रहे थे.

2025-09-13 05:49 GMT

काशी में बोले बाब बागेश्वर - “सामाजिक समरसता और हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए 7 से 16 नवंबर तक पदयात्रा करेंगे”

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने काशी में कहा कि वे 7 से 16 नवंबर तक पदयात्रा करेंगे, जिसका उद्देश्य सामाजिक समरसता बढ़ाना और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर देश की रक्षा की प्रार्थना की. आचार्य ने कहा कि भारत को मानसिक रूप से हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत है ताकि पड़ोसी देशों जैसी स्थिति न बने. वे इस यात्रा में गयाजी के लिए आगे बढ़ेंगे.

2025-09-13 05:26 GMT

पीएम मोदी बोले - नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति और कारोबार को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता, निवेश और लोकल उत्पादों से मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिज़ोरम में कहा कि नॉर्थ ईस्ट की सुंदर संस्कृति का प्रचार करना उन्हें गर्व देता है. उन्होंने निवेशकों से क्षेत्र की क्षमता का लाभ उठाने का आह्वान किया. लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने से किसानों और कारीगरों को फायदा होगा. मिज़ोरम का बांस, ऑर्गेनिक अदरक, हल्दी और केला देशभर में प्रसिद्ध हैं. जीवन और व्यापार को आसान बनाने के लिए नई जीएसटी सुधार लागू किए गए हैं, जिससे टैक्स कम होंगे और आम लोगों को राहत मिलेगी.

2025-09-13 05:22 GMT

मिज़ोरम से पीएम मोदी बोले - “7.8% जीडीपी ग्रोथ, मेक इन इंडिया और रक्षा में आत्मनिर्भरता से भारत बना दुनिया की सबसे तेज़ बढ़ती अर्थव्यवस्था”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिज़ोरम में कहा कि 2025-26 की पहली तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8% बढ़ी है और देश दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. मेक इन इंडिया और निर्यात में वृद्धि हो रही है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय हथियारों ने देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आर्थिक और औद्योगिक विकास राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है. हर नागरिक की भागीदारी से विकसित भारत का निर्माण होगा और मिज़ोरम इसमें अहम भूमिका निभाएगा.

Similar News