Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं साधु-संत: मायावती

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 13 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 13 Sept 2025 9:50 AM
सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं साधु-संत: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने साधु-संतों के विवादित बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ साधु-संत महज़ सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए लगातार बयानबाज़ी करते हैं. मायावती ने स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के भारतीय संविधान निर्माण में दिए गए अतुल्य योगदान की सही जानकारी नहीं है. ऐसे में बेहतर होगा कि वे इस विषय पर ग़लत बयान देने के बजाय चुप रहें.
मायावती ने आगे कहा कि बाबा साहेब के अनुयायी मनुस्मृति का विरोध क्यों करते हैं, इसे भी समझना ज़रूरी है. जातिवादी द्वेष की भावना त्यागकर अगर इन साधु-संतों ने अंबेडकर की विद्वता को समझा, तो उन्हें खुद अहसास होगा कि वे उनके ज्ञान और योगदान की बराबरी नहीं कर सकते. उन्होंने सलाह दी कि किसी भी साधु-संत को इस मामले में टिप्पणी करने से पहले बचना चाहिए.
- 13 Sept 2025 9:32 AM
नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुषिला कार्की को पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुषिला कार्की को बधाई दी और कहा कि भारत नेपाल के लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है. कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं और अब अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने 12 सितंबर 2025 को पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
भारत सरकार ने कार्की के नेतृत्व में बने इस अंतरिम सरकार का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे नेपाल में शांति और स्थिरता की राह मजबूत होगी. भारत और नेपाल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों को ध्यान में रखते हुए, दोनों देशों के बीच सहयोग और विकास की नई संभावनाएं खुलने की उम्मीद जताई जा रही है.
- 13 Sept 2025 8:55 AM
रूस में 7.4 तीव्रता का भूकंप, लोगों में दहशत
रूस में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र युझ़नो-सखालिन्स्क से लगभग 1423 किलोमीटर दूर स्थित था. यह झटके सुबह 8:07 बजे (स्थानीय समय) पर दर्ज किए गए.
भूकंप के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है. राहत और बचाव एजेंसियां अलर्ट पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
- 13 Sept 2025 8:26 AM
भोपाल में लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोपियों पर चला बुलडोज़र
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को मिली शिकायत के बाद भोपाल के एक निजी कॉलेज में सामने आए लव जिहाद और दुष्कर्म कांड ने हड़कंप मचा दिया है. पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि आरोपियों ने पहले दोस्ती का झांसा देकर उन्हें फंसाया, फिर उनके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. इतना ही नहीं, उन पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव भी बनाया गया.
आयोग का कहना है कि यह कोई सामान्य अपराध नहीं बल्कि एक सुनियोजित और संगठित नेटवर्क है, जिसके तार दूसरे राज्यों तक फैले हो सकते हैं. इस मामले में प्रशासन ने आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोज़र एक्शन शुरू कर दिया है.
- 13 Sept 2025 8:25 AM
मुझे देश से मिल रहा सपोर्ट: मिस इंटरनेशनल इंडिया रूश सिंधु
मिस इंटरनेशनल इंडिया रूश सिंधु ने ताज पहनने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं बेहद आभारी हूं और बहुत खुश हूं. दुनिया भर से अपार समर्थन मिल रहा है. ताज पहनने के बाद पहली बार अपने परिवार से मिल रही हूं. चुनौतियां हमेशा रहती हैं लेकिन मैं अपनी तैयारी में 100% दे रही हूं. इस बार मिस इंटरनेशनल का 63वां संस्करण है, जो मेरे लिए बेहद खास है. भारत को भारी समर्थन मिल रहा है और मुझे पूरा विश्वास है.”
- 13 Sept 2025 8:01 AM
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से भूस्खलन, पूंछ जिले में 95 घरों में दरार, 700 लोग बेघर
जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के मेंढर सब-डिवीजन के कलाबन गांव में लगातार बारिश के बाद भूस्खलन और भूमि धंसाव की बड़ी घटना सामने आई है. यहां 95 से ज्यादा आवासीय ढांचों में गहरी दरारें पड़ गई हैं, जिससे करीब 700 लोग प्रभावित हुए हैं.
प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर बने अस्थायी शेल्टरों में शिफ्ट कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि दरारें तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे हालात और भी बिगड़ सकते हैं. जिला प्रशासन और राहत-बचाव दल हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
- 13 Sept 2025 7:19 AM
कर्नाटक में गणेश उत्सव जुलूस में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 8 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
कर्नाटक के हसन जिले के मोसलेहोसाल्ली गांव में गुरुवार रात गणेश उत्सव का जुलूस एक बड़े हादसे में मातम में बदल गया. प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार टैंकर ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर तोड़कर सीधे भीड़ में जा घुसा. हादसा इतना भीषण था कि आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह दुर्घटना हसन-मैसूर नेशनल हाईवे-373 पर हुई, जहां एक ओर हजारों श्रद्धालु गणेश प्रतिमा के साथ जुलूस में शामिल थे और दूसरी ओर सामान्य यातायात जारी था. अचानक टैंकर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन जुलूस में जा टकराया. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है.