मां जैसे शब्द को राजनीति के तराजू पर नहीं तौलना... ... Aaj ki Taaza Khabar: भारत-पाक मैच को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर, बोले- राजनीति और क्रिकेट को अलग रखना चाहिए; 13 सितंबर की बड़ी खबरें

मां जैसे शब्द को राजनीति के तराजू पर नहीं तौलना चाहिए: तेज प्रताप यादव

बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए एआई-जनरेटेड वीडियो पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "कांग्रेस हो या भाजपा, मां जैसे शब्द को राजनीति के तराजू पर नहीं तौलना चाहिए. यह पाप है. मां साक्षात ईश्वर होती है. मां नौ महीने बच्चे को अपनी कोख में रखती है. इसलिए मां जैसे शब्द पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए." उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "हां, हमारे संगठन में कई दल शामिल हुए हैं और मैंने सबका स्वागत किया. मैंने उन्हें बधाई दी. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम एक गठबंधन बना रहे हैं. गठबंधन का नाम बिहार गठबंधन है. बिहार गठबंधन में सभी दल हैं... जो भी लोग आ रहे हैं, वे अपना-अपना काम कर रहे हैं. हम भी अपना काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव हमारे छोटे भाई हैं. उन्हें हमारा आशीर्वाद है. जनता ही हमारी मुख्यमंत्री है. हमें मुख्यमंत्री पद का कोई लालच नहीं है." 

Update: 2025-09-13 13:40 GMT

Linked news