Aaj ki Taaza Khabar: सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी के ‘थ्रेट टू लाइफ’ दावे पर मचा बवाल, कांग्रेस ने दी सफाई; 13 अगस्त की बड़ी खबरें

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 14 Aug 2025 12:10 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 13 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-08-13 18:39 GMT

राहुल गांधी के वकील के बयान से कांग्रेस ने बनाई दूरी, भाजपा पर लगाया राजनीति का आरोप

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़े सावरकर मानहानि मामले में उनके वकील द्वारा अदालत में बिना अनुमति 'जीवन को खतरे' का हवाला देने पर कांग्रेस ने सफाई दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता उदित राज ने स्पष्ट किया कि न तो राहुल गांधी और न ही कांग्रेस ने इस तरह का कोई दावा किया है. उदित राज ने कहा, “जैसे ही हमें इस बयान के बारे में पता चला, हमने इससे तुरंत दूरी बना ली. किसी अनावश्यक बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना या राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है. यह भाजपा की गंदी राजनीति है. इसमें कांग्रेस की कोई गलती नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि यह केवल वकील की गलती थी और वकील इसे खुद सुधारेंगे. उदित राज ने इसे कांग्रेस को अनावश्यक रूप से घसीटने की साजिश बताया और आरोप लगाया कि भाजपा इस मुद्दे को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.

2025-08-13 17:41 GMT

मैं शायद पुतिन को यूक्रेन के नागरिकों को निशाना बनाने  के लिए न मना पाऊं: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या उन्हें विश्वास है कि वह अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान उन्हें यूक्रेन में नागरिकों को निशाना बनाना बंद करने के लिए मना सकते हैं, तो उन्होंने कहा,  "मुझे लगता है कि इसका जवाब 'नहीं' है क्योंकि मैंने इस पर बातचीत की है. मैं युद्ध समाप्त करना चाहता हूं. यह बाइडेन का युद्ध है, लेकिन मैं इसे समाप्त करना चाहता हूं. मुझे इस युद्ध के साथ-साथ उन पांच अन्य युद्धों को समाप्त करने पर बहुत गर्व होगा, जिन्हें मैंने समाप्त किया है, लेकिन मुझे लगता है कि इसका जवाब शायद 'नहीं' है." 

2025-08-13 17:36 GMT

पशु प्रेमियों ने निकाला कैंडल मार्च

पशु प्रेमियों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-एनसीआर में सभी आवारा कुत्तों को 8 सप्ताह के भीतर आश्रय गृहों में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ आज रात रोहिणी इलाके में कैंडल मार्च निकाला. कोर्ट की तीन जजों की स्पेशल बेंच मामले की 14 अगस्त को फिर सुनवाई करेगी.

2025-08-13 17:33 GMT

हरियाणा के नूंह में पार्किंग को लेकर दो गुटों में झड़प

हरियाणा के नूंह में पार्किंग को लेकर दो गुटों में झड़प देखने को मिली है. ज़िला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा, "कल शाम फिरोज़पुर झिरका में दो युवकों के बीच झगड़े के कारण कुछ समस्याए पैदा हो गईं. उसके बाद हमारे एसपी और डीएसपी वहां गए और माहौल शांतिपूर्ण है. कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक या ऐसा ही कुछ कहने की कोशिश की और इसे उसी नज़रिए से देखने की कोशिश की. लेकिन ऐसा नहीं था. पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद माहौल शांतिपूर्ण है और सुबह हमारे डीएम और डीएसपी भी वहां गए, तो कोई बात नहीं... अगर कोई असामाजिक तत्व कानून अपने हाथ में लेता है, तो कानून और प्रशासन भी कार्रवाई करेगा."

2025-08-13 16:25 GMT

 चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट की कॉपी नहीं दे रहा है: दीपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है, "चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट की कॉपी नहीं दे रहा है. लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है. SIR में बड़ी संख्या में वोट काटे गए हैं. ये सब बातें सवाल खड़े करती हैं."

2025-08-13 16:24 GMT

रूस के लोग हैक करते हैं, वे इसमें अच्छे हैं: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी संघीय अदालत की फाइलिंग प्रणाली को हैक करने के पीछे रूस का हाथ होने की खबरों पर और इस सप्ताह के अंत में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को उठाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं...वे हैक करते हैं, यही वे करते हैं. वे इसमें अच्छे हैं. हम इसमें अच्छे हैं, वास्तव में हम इसमें बेहतर हैं. मैंने इसके बारे में सुना है."

2025-08-13 15:34 GMT

आवार कुत्तों से जुड़े मामले को तीन जजों की विशेष पीठ को भेजा गया, कल होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) से जुड़े मामले को नई गठित तीन जजों की विशेष पीठ के पास भेज दिया है, जो इस पर कल सुनवाई करेगी। नई पीठ में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया शामिल होंगे. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जिन जजों ने पहले आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी करने और स्थायी रूप से शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया था, वे इस सुनवाई का हिस्सा नहीं होंगे. यह विशेष पीठ आवारा कुत्तों से संबंधित कई लंबित और नई दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, जिनमें कुत्तों को पकड़ने के खिलाफ दायर याचिकाएं भी शामिल हैं. कल इस बेंच के सामने चार मामले सूचीबद्ध हैं— जिनमें स्वतः संज्ञान मामला, 2024 में दाखिल एक याचिका और हाल ही में दायर की गई एक जनहित याचिका भी शामिल है.

2025-08-13 14:31 GMT

दिल्ली युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद दिल्ली युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने गेट पर पोस्टर लगाए, जिसमें लिखा  था- वोट चोर आयोग का दफ्तर सामने आया है.

2025-08-13 13:53 GMT

राहुल गाधी की जान को है खतरा, वकील ने दाखिल की अर्जी

वीर सावरकर के एक रिश्तेदार द्वारा दायर मानहानि मामले की सुनवाई पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने कहा, "पिछले 15 दिनों से राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, जो वोट की चोरी है, और कुछ लोग इस बात से राहुल गांधी से नाखुश हैं. यह तथ्य अदालत के सामने रिकॉर्ड में आना चाहिए और इसी आधार पर मैंने यह अर्जी दाखिल की है. दो सांसद पहले ही राहुल गांधी को धमकी दे चुके हैं. एक, रवनीत सिंह बिट्टू,  जिन्होंने सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी को देश का नंबर एक आतंकवादी कहा. दूसरे, भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह, जिन्होंने राहुल गांधी को धमकी दी है कि तुम्हारा भी वही हश्र होगा जो तुम्हारी दादी का हुआ था...मैंने राहुल गांधी के खिलाफ इस स्थिति का न्यायिक संज्ञान लेने के लिए यह अर्जी दाखिल की है. यह स्थिति अदालत के सामने रिकॉर्ड में आनी चाहिए. अर्जी दाखिल करने के पीछे यही एकमात्र उद्देश्य है. मामला लंबित है...राहुल गांधी के खिलाफ कोई भी घटना हो सकती है और हमने अर्जी दाखिल की है. अदालत ने हमारी अर्जी स्वीकार कर ली है और अब इसकी सुनवाई 10 सितंबर, 2025 तय की गई है..."

2025-08-13 13:41 GMT

18 अगस्त को भारत आएंगे चीनी विदेशी मंत्री वांग यी

चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18 अगस्त को भारत दौरे पर आएंगे. उनकी यह यात्रा पीएम मोदी के एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन दौरे से पहले हो रही है.

Similar News