राहुल गांधी के वकील के बयान से कांग्रेस ने बनाई... ... Aaj ki Taaza Khabar: सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी के ‘थ्रेट टू लाइफ’ दावे पर मचा बवाल, कांग्रेस ने दी सफाई; 13 अगस्त की बड़ी खबरें
राहुल गांधी के वकील के बयान से कांग्रेस ने बनाई दूरी, भाजपा पर लगाया राजनीति का आरोप
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़े सावरकर मानहानि मामले में उनके वकील द्वारा अदालत में बिना अनुमति 'जीवन को खतरे' का हवाला देने पर कांग्रेस ने सफाई दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता उदित राज ने स्पष्ट किया कि न तो राहुल गांधी और न ही कांग्रेस ने इस तरह का कोई दावा किया है. उदित राज ने कहा, “जैसे ही हमें इस बयान के बारे में पता चला, हमने इससे तुरंत दूरी बना ली. किसी अनावश्यक बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना या राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है. यह भाजपा की गंदी राजनीति है. इसमें कांग्रेस की कोई गलती नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि यह केवल वकील की गलती थी और वकील इसे खुद सुधारेंगे. उदित राज ने इसे कांग्रेस को अनावश्यक रूप से घसीटने की साजिश बताया और आरोप लगाया कि भाजपा इस मुद्दे को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
Update: 2025-08-13 18:39 GMT