Aaj ki Taaza Khabar: भारत पाकिस्तान के पानी की एक भी बूंद नहीं छीन पाएगा... शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी; पढ़ें 12 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 12 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
भारत और चीन के बीच फिर से शुरू होगी सीधी फ्लाइट
भारत और चीन अगले महीने की शुरुआत में सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर सकते हैं. यह कदम दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार का संकेत है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइन कंपनियों से कहा है कि वे चीन के लिए तत्काल उड़ानें संचालित करने के लिए तैयार रहें. कोविड-19 महामारी के बाद से दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट सर्विस निलंबित है.
पाकिस्तान के पानी की एक भी बूंद नहीं छीन पाएगा भारत: शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर पानी के मुद्दे पर उग्र बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि भारत पाकिस्तान के पानी की एक भी बूंद नहीं छीन पाएगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच सिंधु जल संधि को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने पानी के अधिकार की रक्षा के लिए हर स्तर पर कदम उठाएगा. उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह संधि की शर्तों का उल्लंघन करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि इस मामले में हस्तक्षेप कर पाकिस्तान के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए तत्काल कार्रवाई करें, मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को दिया निर्देश
मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने तमिलनाडु सरकार को राज्य भर में दुर्घटनाओं और मौतों का कारण बनने वाले आवारा मवेशियों और कुत्तों पर नियंत्रण के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए, न्यायालय ने मुख्य सचिव को अधिकारियों और स्थानीय निकायों को परिपत्र जारी करने का आदेश दिया, जिसमें आवारा पशुओं के हमलों और सड़क दुर्घटनाओं से कमजोर नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्काल उपायों पर ज़ोर दिया गया हो.
लखनऊ मेट्रो के फेज़-1बी को मिली मंज़ूरी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर किए गए एक पोस्ट में कहा, "हम देश भर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी दिशा में हमारी सरकार ने लखनऊ मेट्रो के फेज़-1बी को मंज़ूरी दे दी है. इससे न सिर्फ़ यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेज़ी आएगी. इसके अलावा, इससे शहर के लोगों के लिए यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी."
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुंबई-गोवा और मुंबई-कोकण रोड पर गड्ढों की स्थिति को लेकर तंज कसते हुए कहा, "सड़क पर पंडाल के लिए गड्ढा खोदने पर ₹15,000 जुर्माना लगाने की बात हो रही है, लेकिन सरकार को भी इन सड़कों पर मौजूद गड्ढों के लिए जुर्माना भरना चाहिए. जब तक सभी गड्ढे नहीं भरे जाते, हम गणपति पंडाल के गड्ढों का जुर्माना नहीं देंगे." उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के हालिया बयान का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने सब सच उजागर कर दिया है. जो सत्ता चोरी से आई है, वह आपको न्याय नहीं दे सकती, लेकिन चिंता मत करो, शिवसेना आपको न्याय दिलाएगी और हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी."
इजरायली राजदूत की प्रियंका गांधी के बयान पर दी गई प्रतिक्रिया पर गंभीरता से विचार करे केंद्र: कांग्रेस
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मंगलवार को गाजा संघर्ष पर प्रियंका गांधी वाड्रा की टिप्पणी पर इजरायल के राजदूत की प्रतिक्रिया की कड़ी निंदा की. उन्होंने इज़राइली राजदूत, रूवान अज़ार के शब्दों की निंदा करते हुए कहा कि वे 'पूरी तरह से अस्वीकार्य' हैं. उन्होंने गाज़ा में इज़राइली कार्रवाइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ न उठाने के लिए मोदी सरकार की 'अत्यंत नैतिक कायरता' की भी आलोचना की. उन्होंने मांग की कि भारत सरकार राजदूत की प्रतिक्रिया पर गंभीरता से विचार करे.
पहली बार लोग कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के बारे में जान रहे हैं: संजीव बलियान
दिल्ली में कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव को लेकर भाजपा नेता और सचिव पद के उम्मीदवार संजीव बलियान ने कहा कि पहली बार लोग इस संस्था के बारे में जान रहे हैं, जो सांसदों और पूर्व सांसदों की है. 679 वोट पड़े, 38 बैलेट वोट के साथ कुल 707 वोट डाले गए, जो 60% से अधिक मतदान दर्शाता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे सांसद इसमें और सक्रिय रूप से भाग लेंगे.
बिहार लूटने वालों से एक-एक पैसा वसूला जाएगा... प्रशांत किशोर का राहुल गांधी पर हमला
सासाराम, बिहार। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार को लूटा है, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनसे तथा उनकी आने वाली पीढ़ियों से एक-एक पैसा वसूला जाएगा. किशोर ने आरोप लगाया, “15 साल तक बिहार में जंगल राज रहा, इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. 45 साल तक कांग्रेस ने शासन किया, फिर भी बिहार आज देश का सबसे गरीब राज्य क्यों है? इसका जवाब राहुल गांधी को देना होगा.” उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी इन गलतियों के लिए माफी नहीं मांगते, उनकी यात्रा का कोई मतलब नहीं है.
ऐतिहासिक स्पोर्ट्स बिल पास: खिलाड़ियों को 10 साल में दुनिया में टॉप-10 में लाने का लक्ष्य
संसद ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक (National Sports Governance Bill) और राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग (संशोधन) विधेयक पास कर दिया. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल क्षेत्र में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म का अहम हिस्सा बताया. मांडविया ने कहा, “स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल का मकसद है कि आने वाले 10 सालों में भारत के खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हों और आज़ादी के 100वें वर्ष (2047) तक भारत खेलों में टॉप-5 देशों में पहुंचे. यह बिल एथलीट-सेन्ट्रिक सिस्टम को मजबूत करेगा, जिससे खेल महासंघों में गुड गवर्नेंस आएगा.” उन्होंने बताया कि इस कानून से विवाद निपटान तेज़ और समयबद्ध होगा, महिलाओं को खेल महासंघों और एथिक्स कमीशन में प्रतिनिधित्व मिलेगा, और दिव्यांग खिलाड़ियों को बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. मांडविया ने इसे 'ऐतिहासिक बिल' करार दिया, जो आने वाले दिनों में देश के खेलों की दिशा बदल देगा.
48 लोकसभा सीटों पर मामूली अंतर से हारी कांग्रेस: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के वरिष्ठ नेताओं की आज हुई बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि 48 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कांग्रेस पार्टी भाजपा से मामूली अंतर से चुनाव हारी और उनमें वही मॉड्यूल अपनाया गया जो बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीटों के लिए अपनाया गया था. पार्टी के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, पार्टी इन सीटों के बारे में 7-8 चरणों में जानकारी देगी.