Aaj ki Taaza Khabar: अपने हितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे- ट्रंप के टैरिफ एलान पर सरकार का बयान- पढ़ें 30 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 30 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही मॉनसून सत्र के पल पल की अपडेट को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
मैं बहुत खुश हूं: दिव्या देशमुख
2025 FIDE महिला विश्व कप की विजेता दिव्या देशमुख ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि इतने सारे लोग मेरा स्वागत करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं. मेरा दिल बहुत खुश है. मैं इसका श्रेय अपनी बहन, अपने पूरे परिवार और अपने पहले कोच राहुल जोशी को देना चाहती हूं."
कांग्रेस में जवाब देने की हिम्मत नहीं है: भाजपा सांसद किरण चौधरी
विपक्ष द्वारा सदन में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण ने कांग्रेस के कार्यकाल की कई बातें उजागर कर दीं. जिस तरह से हम अपनी रक्षा और सामाजिक सुरक्षा नीतियों का विस्तार कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री द्वारा दी गई तीन नीतियों से स्वाभाविक रूप से पूरी दुनिया जान गई है कि अगर हमारी (भारत की) तरफ कोई आंख उठाएगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं... कांग्रेस में जवाब देने की हिम्मत नहीं है... वे जानते हैं कि वे अतीत में जो कुछ कर चुके हैं, उसके आधार पर कुछ नहीं कह सकते..."
नागपुर एयरपोर्ट पर दिव्या देशमुख का जोरदार स्वागत
2025 फिडे महिला विश्व कप की विजेता दिव्या देशमुख का नागपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान परिवार और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर पर तीन दिनों की बहस से एक बात साफ़ हो गई है कि ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का करारा जवाब दिया गया. आतंकवादियों और उनके आकाओं को सज़ा मिली." राज्यसभा से विपक्ष के बहिर्गमन पर उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने राज्यसभा से बहिर्गमन सिर्फ़ इसलिए किया क्योंकि वे गृह मंत्री के जवाब का सामना नहीं कर सके. कल प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और वामपंथी तंत्र के दुष्प्रचार की धज्जियां उड़ा दीं. आज, वे (विपक्ष) स्थिति का सामना नहीं कर पाए और भाग खड़े हुए... सभी विपक्षी सदस्यों को बोलने का समय दिया गया था, लेकिन जब गृह मंत्री ने बोलना शुरू किया तो वे भाग खड़े हुए. इससे साबित होता है कि उन्हें व्यवस्था में कोई विश्वास नहीं है और वे संसद की गरिमा का कोई सम्मान नहीं करते..."
गृह मंत्री ने कई मुद्दों पर दिया जवाब: रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जवाब दिया, और विपक्षी दल कह रहे थे कि प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए था... नियमों के अनुसार, कोई भी मंत्री जवाब दे सकता है, और अमित शाह एक वरिष्ठ मंत्री हैं, और उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश भी डाला है..."
पीएम मोदी ने किया राज्यसभा का अपमान: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश
राज्यसभा से वाकआउट पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि विपक्ष सरकार से भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर सवाल पूछने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री सदन में नहीं आए. गृह मंत्री ने कहा कि पीएम अपने कक्ष में थे, तो क्या वे टीवी देख रहे थे? इसे जयराम रमेश ने राज्यसभा का अपमान बताया और यही कारण बताया कि विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई तीन दिवसीय बहस को देश की शान बताया. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया गया और आतंकियों को सजा मिली. विपक्ष के वाकआउट पर उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि गृह मंत्री का जवाब सुनने का साहस नहीं था, इसलिए राज्यसभा से भाग खड़े हुए. रिजिजू ने कहा कि यह संसदीय मर्यादा और लोकतंत्र के प्रति विपक्ष की अवहेलना है.
वायनाड भूस्खलन त्रासदी के एक साल बाद परिजनों ने कब्रों पर दी श्रद्धांजलि
केरल के वायनाड में भूस्खलन त्रासदी में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों ने हादसे की पहली बरसी पर उनके कब्रों पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इस हादसे में कई लोगों की जान गई थी और सैकड़ों बेघर हो गए थे. अब इन पीड़ित परिवारों के लिए पुनर्वास कार्य तेजी से चल रहा है. कालपेट्टा के एल्स्टन एस्टेट में टाउनशिप प्रोजेक्ट के तहत मॉडल हाउस लगभग तैयार हो चुका है. इसके साथ ही 140 मकानों के लिए ज़मीन तैयार कर ली गई है और 5 ज़ोन में निर्माण कार्य प्रगति पर है.
PM मोदी की दोस्ती की कीमत चुका रहा देश- ट्रंप के 25% टैरिफ पर कांग्रेस का तंज
कांग्रेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि देश को अब पीएम मोदी की 'दोस्ती' की कीमत चुकानी पड़ रही है. पार्टी ने इसे भारत के किसानों, एमएसएमई और व्यापारियों के लिए बड़ा झटका बताया और पूछा कि मोदी सरकार आखिर इतने वर्षों की ‘मित्रता’ के बाद भी भारत के हितों की रक्षा क्यों नहीं कर पाई.
'राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए उठाएंगे सभी जरूरी कदम'
भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा द्विपक्षीय व्यापार को लेकर दिए गए बयान का संज्ञान लिया है. सरकार ने कहा है कि वह इस बयान के प्रभावों का अध्ययन कर रही है. बीते कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है, और भारत उस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि अन्य व्यापार समझौतों, जैसे कि हाल ही में यूके के साथ किए गए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA), के मामले में भी किया गया है.