'राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए उठाएंगे सभी जरूरी... ... Aaj ki Taaza Khabar: अपने हितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे- ट्रंप के टैरिफ एलान पर सरकार का बयान- पढ़ें 30 जुलाई की बड़ी खबरें
'राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए उठाएंगे सभी जरूरी कदम'
भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा द्विपक्षीय व्यापार को लेकर दिए गए बयान का संज्ञान लिया है. सरकार ने कहा है कि वह इस बयान के प्रभावों का अध्ययन कर रही है. बीते कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है, और भारत उस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि अन्य व्यापार समझौतों, जैसे कि हाल ही में यूके के साथ किए गए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA), के मामले में भी किया गया है.
Update: 2025-07-30 15:21 GMT