वायनाड भूस्खलन त्रासदी के एक साल बाद परिजनों ने... ... Aaj ki Taaza Khabar: अपने हितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे- ट्रंप के टैरिफ एलान पर सरकार का बयान- पढ़ें 30 जुलाई की बड़ी खबरें

वायनाड भूस्खलन त्रासदी के एक साल बाद परिजनों ने कब्रों पर दी श्रद्धांजलि

केरल के वायनाड में भूस्खलन त्रासदी में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों ने हादसे की पहली बरसी पर उनके कब्रों पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इस हादसे में कई लोगों की जान गई थी और सैकड़ों बेघर हो गए थे. अब इन पीड़ित परिवारों के लिए पुनर्वास कार्य तेजी से चल रहा है. कालपेट्टा के एल्स्टन एस्टेट में टाउनशिप प्रोजेक्ट के तहत मॉडल हाउस लगभग तैयार हो चुका है. इसके साथ ही 140 मकानों के लिए ज़मीन तैयार कर ली गई है और 5 ज़ोन में निर्माण कार्य प्रगति पर है.

Update: 2025-07-30 15:40 GMT

Linked news