Aaj ki Taaza Khabar: मोदी ने क्लीयर नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, एक बार भी चीन का नाम नहीं- राहुल गांधी- पढ़ें 29 जुलाई की बड़ी खबरें
आज की ताज़ा ख़बर लाइव न्यूज़: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। यहां आपको महत्ता की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेंगी। मंगलवार 29 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में सख्ती-कित्या खास रही, संसद के मॉनसून सत्र में चल रहे सिन्दूर पर चर्चा का विषय जानने के लिए यहां पढ़ें लाइव अपडेट।
PM डरे-थके लग रहे थे, कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का तीखा हमला
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, 'पीएम का जो भाषण था, उसमें लग रहा था कि वो डरे हुए हैं और थके हुए भी. वो दूसरी बातें कर रहे थे, लेकिन हम कह रहे हैं कि इन सबके बजाय ये बताएं कि हमारी बहनों की मांग का सिंदूर क्यों उजड़ा?. अपने भाषण में उन्होंने एक बार भी अमेरिकी राष्ट्रपति का जिक्र करना उचित नहीं समझा. उन्हें देश को बताना चाहिए कि युद्धविराम का फैसला दबाव में लिया गया या खुद से?… प्रधानमंत्री लगातार देश को गुमराह कर रहे हैं, और उसका एक उदाहरण आज सदन में फिर दिखा.
PM मोदी के भाषण के बाद शशि थरूर बोले
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के बाद प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति से बात कीजिए जो बात करने को तैयार हो. बहुत से लोग हैं जो मीडिया से बात करने को उत्सुक रहते हैं. मैं नहीं हूं.
पीएम ने ट्रंप को झूठा नहीं कहा, चीन का ज़िक्र तक नहीं किया
PM नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'उन्होंने कभी साफ-साफ नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे थे... अपने पूरे भाषण में उन्होंने एक बार भी चीन का नाम नहीं लिया. पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान को हर मोर्चे पर चीन ने मदद की, लेकिन प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने अपने किसी भी भाषण में चीन का ज़िक्र तक नहीं किया.
टेस्ट से पहले ओवल पहुंचे इंग्लैंड कोच ब्रेंडन मैकुलम और क्यूरेटर ली फॉर्टिस
लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम और ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फॉर्टिस को अंतिम टेस्ट मैच से पहले ग्राउंड का निरीक्षण करते देखा गया. टेस्ट सीरीज़ का यह आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होना है और इससे पहले टीम प्रबंधन और पिच तैयार करने वाली टीम पूरी तैयारी में जुटी हुई है.
सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया, चिनार कॉर्प्स ने की पुष्टि
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने पुष्टि की है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकियों की पहचान सुलेमान शाह उर्फ फैसल जाट, हमज़ा अफ़ग़ानी और जिब्रान भाई के रूप में हुई है. ये तीनों आतंकी हमले की साजिश और क्रियान्वयन में शामिल थे.
ऑपरेशन सिंदूर को 'तमाशा' बताना 26 शहीदों के ज़ख्मों पर तेज़ाब छिड़कने जैसा"
लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे की अब हटाई जा चुकी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को 'तमाशा' कहने के लिए मजबूर किया गया. ये 26 शहीदों के ज़ख्मों पर तेज़ाब डालने जैसा है. प्रधानमंत्री का ये बयान कांग्रेस पर सीधा हमला था, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर देश की सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.
इनकम टैक्स बिल 2025 पर सफाई- टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं – IT विभाग का बयान
इनकम टैक्स विभाग ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिनमें दावा किया गया था कि इनकम टैक्स बिल 2025 के तहत लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स दरों में कुछ करदाताओं के लिए बदलाव किया जा सकता है. विभाग ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि इनकम टैक्स बिल 2025 का उद्देश्य केवल भाषा को सरल बनाना और पुराने/अप्रासंगिक प्रावधानों को हटाना है। इसमें किसी भी प्रकार की टैक्स दरों में बदलाव का प्रस्ताव नहीं है. अगर इस मुद्दे को लेकर किसी प्रकार की कोई भ्रम की स्थिति है तो वह बिल पास होने के दौरान स्पष्ट कर दी जाएगी. इस स्पष्टीकरण के बाद उन लोगों को राहत मिली है जो LTCG टैक्स में बढ़ोतरी की अटकलों से चिंतित थे.
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में गरजे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि यह सत्र भारत के ‘विजयोत्सव’ का है... जब मैं ‘विजयोत्सव’ की बात करता हूं, तो मैं कहना चाहता हूं. ये विजयोत्सव आतंक के मुख्यालयों को मिट्टी में मिलाने का है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी बोले कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो निर्मम घटना हुई, जिसमें आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को गोली मारी, वह क्रूरता की सारी हदें पार कर गई.
यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने की एक सोची-समझी साजिश थी. देश में दंगे फैलाने की साजिश रची गई थी. लेकिन आज मैं देशवासियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस साजिश को एकजुट होकर नाकाम कर दिया. पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस सदन में भारत का पक्ष रखने आया हूं. जो लोग भारत का पक्ष नहीं देखते, उनके सामने मैं आइना लेकर खड़ा हूं.
IND vs ENG: पिच पर 2.5 मीटर दूर रहने का फरमान!
लंदन में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने बताया कि जब भारतीय दल पिच देखने गया तो वहां एक शख्स भेजा गया, जिसने कहा कि पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाकर रखें. कोच ने कहा, 'हम सिर्फ जॉगर्स पहने थे, कुछ भी नुकसान नहीं कर रहे थे. पिच कोई 200 साल पुरानी एंटीक चीज़ नहीं है जो छूने से टूट जाएगी. क्यूरेटरों को समझना चाहिए कि वे जिनसे बात कर रहे हैं, वे बेहद कुशल और समझदार लोग हैं. अगर आप जरूरत से ज़्यादा रक्षणशील और घमंडी दिखेंगे, तो मामला अजीब लगेगा.
पहलगाम में जो हुआ, वह एक बर्बर हमला था - पूरी तरह से निर्मम : लोकसभा में राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले को 'पाकिस्तानी राज्य द्वारा प्रायोजित निर्मम हत्याकांड' बताया. उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित था, जिसमें निर्दोष युवाओं और बुजुर्गों को बेरहमी से मार डाला गया. राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि संसद के हर सदस्य ने इस हमले और पाकिस्तान की भूमिका की एकजुट होकर निंदा की है. उनका बयान भारत की राजनीतिक एकजुटता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर गहरी चिंता को दर्शाता है.