ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में गरजे पीएम... ... Aaj ki Taaza Khabar: मोदी ने क्लीयर नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, एक बार भी चीन का नाम नहीं- राहुल गांधी- पढ़ें 29 जुलाई की बड़ी खबरें
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में गरजे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि यह सत्र भारत के ‘विजयोत्सव’ का है... जब मैं ‘विजयोत्सव’ की बात करता हूं, तो मैं कहना चाहता हूं. ये विजयोत्सव आतंक के मुख्यालयों को मिट्टी में मिलाने का है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी बोले कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो निर्मम घटना हुई, जिसमें आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को गोली मारी, वह क्रूरता की सारी हदें पार कर गई.
यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने की एक सोची-समझी साजिश थी. देश में दंगे फैलाने की साजिश रची गई थी. लेकिन आज मैं देशवासियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस साजिश को एकजुट होकर नाकाम कर दिया. पीएम मोदी ने कहा, “मैं इस सदन में भारत का पक्ष रखने आया हूं. जो लोग भारत का पक्ष नहीं देखते, उनके सामने मैं आइना लेकर खड़ा हूं.
Update: 2025-07-29 12:59 GMT