Aaj Ki Taaza Khabar Live News: रामलीला मैदान में SIR के खिलाफ रैली पर BJP का पलटवार, तरुण चुघ बोले– घुसपैठियों के मसीहा बन रहे राहुल गांधी

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार (14 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा और कौन सी बड़ी खबर रही... जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 Dec 2025 12:25 PM IST

Aaj Ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार (14 दिसंबर 2025) को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा और कौन सी बड़ी खबर रही... जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATES...

Live Updates
2025-12-14 06:55 GMT

पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट हुए वैभव सूर्यवंशी

अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी सस्ते में आउट हो गए. वे केवल 5 रन ही बना सके. उन्हें मोहम्मद सय्याम ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. कप्तान आयुष म्हात्रे भी 38 रन बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन है. मैच को बारिश की वजह से 49--49 ओवर का कर दिया गया है.

2025-12-14 05:59 GMT

राहुल गांधी की ‘लॉन्चिंग राजनीति’ जनता नकार चुकी है: तरुण चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के खिलाफ कांग्रेस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधे तौर पर घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं को बचाने का आरोप लगाया. तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित रैली पहले से ही जनता द्वारा नकार दी गई है. उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अब 'घुसपैठियों के मसीहा' बनकर दिल्ली में 12वीं बार खुद को लॉन्च करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा महासचिव ने आरोप लगाया कि यह पूरा अभियान अवैध, नकली और मृत मतदाताओं को बचाने के लिए किया जा रहा है, जो देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा की अपार असफलता और जनता द्वारा उन्हें नकारे जाने के बाद अब राहुल गांधी फिर से नई लॉन्चिंग की तैयारी में हैं. देश पहले ही उनके झूठ और प्रोपेगेंडा को खारिज कर चुका है.”

तरुण चुघ ने यह भी कहा कि राहुल गांधी द्वारा की जा रही रैलियां और यात्राएं पूरी तरह असफल होंगी और जनता उन्हें बार-बार नकार रही है. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता लोकतंत्र के नाम पर किए जा रहे ऐसे राजनीतिक प्रयोगों को समझ चुकी है और अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.

2025-12-14 05:29 GMT

मेसी के कार्यक्रम में हुई अफरा-तफरी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

कोलकाता के सॉल्ट लेक युवा भारती स्‍टेडियम में 13 दिसंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. इससे पहले पुलिस ने स्‍टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के आयोजक सतद्रु दत्ता को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

2025-12-14 04:55 GMT

IND U19 vs PAK U19 Match: बारिश के कारण टॉस में हो रही देरी

अंडर-19 एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि, बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो पाया है. दोनों टीमों ने पहला मैच बड़े अंतर से जीता था. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है.

2025-12-14 04:36 GMT

कांग्रेस एक महारिजेक्टेड पार्टी है, वोट चोरी का कोई मुद्दा नहीं: BJP MP प्रवीण खंडेलवाल

SIR के खिलाफ आज दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "सबसे पहले तो कांग्रेस एक रिजेक्टेड पार्टी है, जिसे पूरे देश में रिजेक्ट कर दिया गया है. यह फेल लोगों का जमावड़ा है जो आज दिल्ली में इकट्ठा हो रहा है, जो पूरी तरह फेल होगा. जहां तक ​​वोट चोरी का सवाल है, जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में इस आरोप की धज्जियां उड़ाई हैं, वह सब जानते हैं, इसलिए वोट चोरी का कोई मुद्दा नहीं है. ये कुछ फेल लोग हैं जो किसी तरह अपनी राजनीतिक फ्रस्ट्रेशन निकालने के लिए ऐसे इवेंट कर रहे हैं."

2025-12-14 04:06 GMT

नागपुर RSS की जन्मभूमि है, जो भी व्यक्ति यहां आता है, वह ऊर्जा और प्रेरणा लेकर लौटता है: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्मृति मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब भी वे नागपुर आते हैं, स्मृति मंदिर जाना सुनिश्चित करते हैं, क्योंकि यहां आकर देशभक्ति की भावना जागृत होती है, प्रेरणा मिलती है और समाज सेवा के लिए नई ऊर्जा प्राप्त होती है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि नागपुर RSS की जन्मभूमि है और जो भी व्यक्ति यहां आता है, वह ऊर्जा और प्रेरणा लेकर लौटता है. उन्होंने याद दिलाया कि यहीं पर करीब 100 साल पहले डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी और आज RSS अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी देश को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं और आज भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी RSS की शाखा से जुड़े रहे हैं और वहीं से मिली संस्कार और प्रेरणा ने उनके नेतृत्व को मजबूती दी है.  शिंदे ने कहा कि यह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है कि RSS के विचारों और सेवा भावना से जुड़े लोग आज राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

2025-12-14 03:13 GMT

महाराष्ट्र के नागपुर में CM देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि

2025-12-14 02:28 GMT

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी-20 मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पांच मैचों की टी-20  सीरीज  का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं.

2025-12-14 02:23 GMT

त्रिनेत्र वाले रूप में दिखे बाबा महाकाल, हजारों भक्त दर्शन को पहुंचे

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पौष मास कृष्ण पक्ष दशमी पर, हजारों भक्त दर्शन के लिए बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां बाबा महाकाल को माथे पर त्रिपुंड और चंद्रमा के आकार के निशान से सजाया गया था. बाबा महाकाल अपने त्रिनेत्र (तीन आंखों) वाले रूप में दिखाई दिए.

2025-12-14 01:49 GMT

महाराष्ट्र के अकोला में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के अकोला में भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. यह हादसा मिनी ट्रक पलटने से हुआ है. सभी मजदूर दूसरे राज्यों के थे.

Similar News