Aadhaar Card अपडेट कराना पहले से हुआ महंगा! इस उम्र के लिए फ्री सर्विस, क्या है UIDAI का नया नियम
Aadhaar Card Update: UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट की फ्री सेवा में कुछ बदलाव किया है. 5-7 साल और 15-17 साल के बच्चों के लिए पहली बार बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस, और फोटो) मुफ्त होगा. 1 अक्टूबर से 30 सितंबर 2028 तक नया चार्ज जारी किया जाएगा.;
Aadhaar Card Update: देश के किसी भी नागरिक के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी आईडी प्रूफ है. इसका इस्तेमाल स्कूल से लेकर नौकरी और सरकारी योजना में काम आता है. अब तो बिना आधार वेरीफाई के तत्काल टिकट बुकिंग भी संभव नहीं है, लेकिन कार्ड को समय-समय में अपडेट करना जरूरी है. इस संबंध में नए नियम जारी किए गए हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट की फ्री सेवा में कुछ बदलाव किया है. 1 अक्टूबर से 30 सितंबर 2028 तक नया चार्ज जारी किया जाएगा. इसमें 1 अक्टूबर 2028 से 30 सितंबर 2031 के लिए भी फीस तय कर दिए हैं.
क्या हुआ बदलाव?
UIDAI ने नए नियम के तहत अब आधार अपडेट कराना पहले से महंगा हो जाएगा. इनमें पता, नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि से जुड़े कई बदलाव शामिल हैं. पहले जिस सर्विस के लिए 50 रुपये लगते थे अब 75 रुपये देने होंगे. जिन सेवाओं का रेट 100 रुपये था वो 125 हो गया है. वहीं 75 रुपये की सर्विस के लिए अब आपको 90 रुपये देने पड़ेंगे. इसके अलावा 125 रुपये वाली सर्विस की कीमत बढ़कर 150 रुपये हो गई है.
बायोमेट्रिक अपडेट का चार्ज
- 5-7 साल और 15-17 साल के बच्चों के लिए पहली बार बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस, और फोटो) मुफ्त होगा.
- 7 से 15 साल के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट का चार्ज 125 रुपये है, लेकिन 30 सितंबर 2026 तक यह शुल्क माफ किया गया है.
- बाकी आधार धारकों को बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये का भुगतान करना होगा.
डेमोग्राफिक अपडेट
डेमोग्राफिक अपडेट में पता, मोबाइल नंबर, नाम, लिंग, जन्मतिथि और ईमेल बदले जाते हैं. अगर इसे बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जाए तो फ्री है, लेकिन अलग से करने पर 50 रुपये की जगह अब 75 रुपये देने होंगे.
ऑनलाइन ऐसे करें आधार अपडेट
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या MyAadhaar / Self-Service Update Portal पर जाएं.
- अपने आधार नंबर और OTP (one-time password) के माध्यम से लॉगिन करें.
- अपडेट आधार या Update Demographic / Document विकल्प चुनें.
- जिसे अपडेट करना है-नाम, पता, जन्म तिथि या अन्य विवरण उसे चुनें.
- आवश्यक दस्तावेज एड्रेस प्रूफ अपलोड करें.
- बदलावों की पुष्टि करें और सबमिट करें.
- सिस्टम से एक URN (Update Request Number) मिलेगा इसे संभाल कर रखें.
- अपडेट स्टेटस आप उसी पोर्टल पर URN से ट्रैक कर सकते हैं.