दिल्ली में 13 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ ठंड, राजस्थान में पारा शून्य से नीचे; कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां का असर
उत्तर भारत में भीषण शीत लहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. दिल्ली में इस सीजन की सबसे तेज ठंड दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री तक गिर गया. IMD ने घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि पंजाब-हरियाणा में भी ठंड और कोहरे से परेशानी बढ़ी हुई है. जम्मू-कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां के चलते तापमान माइनस में बना हुआ है और ठंड का प्रकोप लगातार जारी है.;
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों को पूरी तरह ठिठुरा दिया है. सर्दी का ऐसा प्रकोप है कि कई जगहों पर तापमान बहुत नीचे चला गया है, और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है जिससे दिखाई देना भी मुश्किल हो जाता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक यह भीषण ठंड जारी रहने वाली है। चलिए, आज यानी 12 जनवरी 2026 को विभिन्न राज्यों में मौसम कैसा रहेगा. दिल्ली में इस साल की सबसे तेज ठंड पड़ रही है. पहली बार इस सीजन में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है (खासकर आयानगर इलाके में). पालम एयरपोर्ट पर भी 13 साल बाद इतनी कम तापमान 3.0 डिग्री दर्ज हुआ.
सफदरजंग वेधशाला (जो दिल्ली का मुख्य मौसम केंद्र है) में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब 2-3 डिग्री कम है. दिन में अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री के आसपास रह सकता है, लेकिन सुबह और शाम को बहुत ज्यादा ठंड महसूस होगी. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है और गाड़ी चलाने में सावधानी बरतनी होगी. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है और अगले 2 दिनों तक ऐसी ही कड़ाके की ठंड बनी रहने की संभावना है. बाहर निकलते समय गर्म कपड़े, मफलर, दस्ताने और टोपी जरूर पहनें, क्योंकि हवा में ठंडक बहुत तेज है.
राजस्थान
राजस्थान में भी ठंड का कहर जारी है. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. जैसे प्रतापगढ़ में -2 डिग्री, बाड़मेर में -1 डिग्री, पिलानी में 1.2 डिग्री, सीकर में 1.7 डिग्री, और चूरू-झुंझुनू में 2 डिग्री तक न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से काफी नीचे रहा. राजधानी जयपुर में सुबह का तापमान 8-9 डिग्री के आसपास रह सकता है, और दिन में अधिकतम 19-20 डिग्री तक जाएगा. लेकिन ठंड बहुत तेज महसूस होगी। मौसम विभाग ने आज भी भीषण शीत लहर का अनुमान जताया है, खासकर पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में. सुबह घना कोहरा और ठंडी हवाएं चल सकती हैं.
पंजाब और हरियाणा
पंजाब-हरियाणा में भी ठंड ने कमर तोड़ रखी है. पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री दर्ज हुआ. फरीदकोट में 2.9 डिग्री, अमृतसर में 3.2 डिग्री के आसपास रहा. हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा था (2.2 डिग्री)।आज भी दोनों राज्यों में भीषण ठंड बनी रहेगी. सुबह के समय घना कोहरा छाएगा जिससे दृश्यता बहुत कम हो सकती है और ट्रैफिक में दिक्कत आ सकती है. न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. दिन में धूप निकलेगी लेकिन गर्मी कम ही महसूस होगी.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में ठंड सबसे ज्यादा भयानक है. यहां तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री से -6 डिग्री के आसपास रहा. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में -8.6 डिग्री और पहलगाम में -7.6 डिग्री तक गिर गया. इस वजह से डल झील और अन्य पानी के स्रोतों के कुछ हिस्से जम गए हैं. यहां अभी चिल्ला-ए-कलां (40 दिनों की सबसे भयानक सर्दी) का दौर चल रहा है. आसमान साफ रहने से रात में ठंड और बढ़ जाती है. आज भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, और बर्फबारी की संभावना भी कम है लेकिन ठंड बहुत तेज रहेगी.