13वीं मंजिल से नीची गिरी 2 साल की बच्ची, सुपर हीरो बन शख्स ने बचाई जान| VIDEO
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की बहादुरी देखने को मिली. डोंबिवली की एक बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से दो साल की बच्ची नीचे गिर गई. वहां पर मौजूद व्यक्ति ने बड़ी समझदारी से उसकी जान बचा ली. अब लोग व्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं.;
Maharashtra Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. अब महाराष्ट्र के ठाणे से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की बहादुरी देखने को मिली. डोंबिवली की एक बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से दो साल की बच्ची नीचे गिर गई. जैसे ही व्यक्ति ने उसे बिल्डिंग से नीचे आते देखा दौड़ कर बच्ची को गोद में ले लिया.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, डोंबिवली बिल्डिंग में रहने वाले भावेश म्हात्रे के व्यक्ति ने मासूम की जान बचाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना शनिवार को देवीचापाड़ा इलाके में घटी. जब बच्चा अपने घर की बालकनी में खेल रहा था. बालकनी की ग्रिल का कांच पेंटिंग के लिए हटाया गया था. इस छेद से बच्चा चुपके से बाहर निकल गया और बालकनी से लटकता हुआ दिखाई दिया और वह नीचे गिर गया.
बच्चे को आई चोटें
बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्ची 13वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में खेलते समय गिर गई. "वह फिसल गई, कुछ देर तक बालकनी के किनारे लटकी रही और फिर गिर गई." वहीं मासूम को बचाने वाले म्हात्रे ने कहा कि वह बिल्डिंग के पास से गुजर रहे थे और उन्होंने आगे बढ़ने से पहले दो बार नहीं सोचा क्योंकि वह बच्चे की जान महत्वपूर्ण थी. उन्होंने मीडिया से कहा, "साहस और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है." एक नागरिक अधिकारी ने म्हात्रे के कार्य की सराहना की और कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की योजना है.
CCTV में कैद हुई घटना
इस घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. इस वीडियो को इंटरनेट पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग व्यक्ति की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उसे हीरो बता रहे हैं जो फरिश्ता बनकर आया और मासूम की जान बचा ली. वहीं डॉक्टर ने कहा कि हादसे के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित है उसे मामूली चोट आई है.