Begin typing your search...

बाबा सिद्दीकी की मर्डर मिस्ट्री के पीछे की हिस्ट्री! शूटर ने पुलिस के सामने उगले राज

Baba Siddique News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पिछले साल अक्टूबर में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके के पीछे क्या वजह से ये पुलिस को नहीं पता चल पाया लेकिन अब शूटर ने खुद हत्या की वजह बताई है. उसने अनमोल बिश्नोई का नाम दिया, जिसने उसे नेता को मारने को कहा था.

बाबा सिद्दीकी की मर्डर मिस्ट्री के पीछे की हिस्ट्री! शूटर ने पुलिस के सामने उगले राज
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Jan 2025 8:03 AM IST

Baba Siddique: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या कर दी थी. उनके घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. पुलिस ने इस मामले में 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. अब इस मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. शूटर शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी को क्यों मारा उसकी वजह बताई है. उसने पुलिस को अनमोल बिश्नोई का नाम भी बताया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शिवकुमार ने बताया कि अनमोल बिश्नोई ने कथित दाउऊ इब्राहिम से संबंध और 1993 के मुंबई ब्लास्ट में शामिल को लेकर एनसीपी नेता को मारने का आदेश दिया था. उसने दावा किया कि उसे बाबा सिद्दीकी या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को मारने के लिए कहा गया था. इसके बदले में 15 लाख रुपये देने को कहा था.

शूटर ने किए कई खुलासे

बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले शूटर्स में से एक शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि व'ह पुणे में कबाड़ इकट्ठा करता था और दूसरे आरोपी हरीश कुमार कश्यप को सामान बेचता था. फिर हरीश के द्वारा इसकी मुलाकात प्रवीण लोनकर और उसके भाई शुभम लोनकर से हुई.' शूटर ने कहा कि 'एक दिन शुभम ने उसे बताया कि वह और उसका भाई बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं. जून 2024 में शुभम ने मुझे और धर्मराज कश्यम को बताया कि अगर हम उसके कहने पर काम करेंगे तो वो हमें 10-15 लाख रुपये दे सकता है. जब काम पूछा तो उसने कहा कि हमें बाबा सिद्दीकी या उसके बेटे जीशान को मारना है, उसने इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी.'

अनमोल ने दिया हत्या का आदेश

मुंबई पुलिस की चार्जशीट में कहा गया कि अनमोल के अपराध सिंडिकेट ने सिद्दीकी की हत्या की थी. आरोपी ने पुलिस को अनमोल के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया. पुलिस ने दावा किया कि अनमोल ने इस हत्या की प्लानिंग अपने सहयोगी अनुज थापन की मौत का बदला के लिए की थी. बता दें कि 12 अक्टूबर 2024 की रात गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई और घटना स्थल से भागने की कोशिश की थी. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. जबकि शिवकुमार भाग निकला, लेकिन बाद में उसे यूपी के बहराइच से पकड़ लिया गया था.

India News
अगला लेख