पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन पर की बात, क्वाड समेत किन किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली बार फोन पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की और द्विपक्षीय मुद्दों पर सहमति जताई. इस दौरान, ट्रंप की चुनावी जीत पर मोदी ने उन्हें बधाई दी और दोनों देशों के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करने की बात की. इसके अलावा, क्वॉड बैठक और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात की और जीत पर उन्हें बधाई दी. दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की. साथ ही, द्विपक्षीय मुद्दों पर भी विस्तार से बातचीत की गई.
प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने इस फोन कॉल में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की और एक दूसरे के साथ मिलकर दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई. खासतौर पर, रक्षा और सुरक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में दोनों नेताओं ने सकारात्मक कदम उठाने की बात की.
सोशल मीडिया पर किया शेयर
मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी अपनी खुशी व्यक्त की थी और भारत-अमेरिका संबंधों को और प्रगाढ़ करने की उम्मीद जताई. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने क्वॉड की अगली बैठक के बारे में भी चर्चा की. इसके साथ ही, वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी.
मोदी और ट्रंप के व्यक्तिगत संबंध
प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्यक्तिगत संबंध भी काफी मजबूत रहे हैं. दोनों नेताओं ने आतंकवाद से निपटने और क्षेत्रीय खतरों से उबरने के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया. मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत तालमेल ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे कार्यक्रमों में साफ तौर पर देखा गया था.
ट्रंप को भेजी थी चिट्ठी
प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के माध्यम से अमेरिका एक चिट्ठी भेजी थी. चिट्ठी में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने और रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने पर बल दिया गया था.