मुंह छुपाकर भागे विजय! भगदड़ मचने के बाद फ्लाइट पकड़ने जाने का Video हुआ Viral; करूर रैली में 39 लोगों की हुई है मौत

रैली के दौरान जब विजय ने भाषण देना शुरू किया, तो अचानक भीड़ का नियंत्रण मुश्किल हो गया. भीड़ इतनी अधिक थी कि विजय खुद भी असहज महसूस करने लगे. दरियादिली दिखाते हुए उन्होंने भीड़ में पानी की बोतलें फेंकना शुरू किया.;

( Image Source:  Instagram : actorvijay )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 Sept 2025 10:31 AM IST

तमिलनाडु के करूर जिले में हाल ही में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और अब राजनेता बने विजय की झलक पाने के लिए हजारों लोग एकत्र हुए. करूर का मैदान उस दिन पूरी तरह से भरा हुआ था. लोग सुबह से ही भूखे-प्यासे मैदान में बैठे हुए विजय का इंतजार कर रहे थे, ताकि वे अपने पसंदीदा स्टार को करीब से देख सकें और उनकी बातें सुन सकें. लेकिन रैली में विजय के 7 घंटे देर से पहुंचाने के कारण भीड़ का उत्साह बढ़ता गया और लोग बेचैनी से उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही विजय मैदान में पहुंचे, लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. उनके घंटों इंतजार का सुखद परिणाम यह था कि लोग खुशी और जश्न में झूम उठे. 

रैली के दौरान जब विजय ने भाषण देना शुरू किया, तो अचानक भीड़ का नियंत्रण मुश्किल हो गया. भीड़ इतनी अधिक थी कि विजय खुद भी असहज महसूस करने लगे. दरियादिली दिखाते हुए उन्होंने भीड़ में पानी की बोतलें फेंकना शुरू किया, ताकि लोगों को राहत मिल सके. लेकिन इसी दौरान हालात काबू से बाहर हो गए और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस भयानक हादसे में 39 लोगों की जान चली गई, जिनमें 17 महिलाएं शामिल थी. इसके अलावा 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह हादसा तमिलनाडु और पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी त्रासदी बन गया. 

विजय की प्रतिक्रिया और घटनाक्रम

भगदड़ के दौरान विजय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वह सीधे त्रिची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, न तो उन्होंने मैदान में और न ही एयरपोर्ट पर मीडिया से कुछ कहा. लोगों को उम्मीद थी कि वे इस मामले में तुरंत कुछ बयान देंगे, लेकिन उन्होंने पूरी तरह चुप्पी साध रखी. जब विजय चेन्नई सुरक्षित पहुंचे, तभी उन्होंने पहली बार इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- 'मेरा दिल टूट गया है और मैं इस दर्द में तड़प रहा हूं.'

जांच की मांग और आगे की कार्रवाई

हादसे के बाद गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से हादसे की रिपोर्ट मांगी है. वहीं सीएम एम. के. स्टालिन ने इस मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस अरूणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय पैनल का गठन किया है. इस पैनल से उम्मीद की जा रही है कि वे घटना के सभी पहलुओं की जांच करेंगे और दोषियों को जिम्मेदार ठहराएंगे. संभावना है कि इस जांच में अभिनेता विजय से भी पूछताछ की जा सकती है, क्योंकि रैली के आयोजन और भीड़ प्रबंधन में उनकी टीम की भूमिका को भी देखा जाएगा. 

Similar News