कोई हाथ नहीं लगाएगा! हाथी ने शेरनी को खदेड़ा और बच्चों को छोड़ा; यूजर्स बोले - इसे कहते हैं King of...
जंगल के बीच एक हाथी और शेरनी के बीच की अनोखी घटना को दिखाता है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी अपने बच्चों के साथ आराम कर रही होती है, तभी अचानक एक विशाल हाथी उसकी ओर तेजी से दौड़ता है. घबराकर शेरनी अपने एक शावक को उठाकर भागती है, जबकि बाकी दो शावक पीछे रह जाते हैं. सबको लगता है कि अब कुछ बुरा होगा, लेकिन हाथी पास आकर रुक जाता है और बच्चों को नुकसान पहुंचाए बिना वहां से चला जाता है.;
आजकल हर दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है, लेकिन हाल ही में एक खास वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया है. यह वीडियो जंगल के बीच एक हाथी और शेरनी के बीच की अनोखी घटना को दिखाता है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी अपने बच्चों के साथ आराम कर रही होती है, तभी अचानक एक विशाल हाथी उसकी ओर तेजी से दौड़ता है. घबराकर शेरनी अपने एक शावक को उठाकर भागती है, जबकि बाकी दो शावक पीछे रह जाते हैं. सबको लगता है कि अब कुछ बुरा होगा, लेकिन हाथी पास आकर रुक जाता है और बच्चों को नुकसान पहुंचाए बिना वहां से चला जाता है.
इस करुणा भरे व्यवहार ने सोशल मीडिया यूज़र्स को भावुक कर दिया. लोग न सिर्फ हाथी की सहानुभूति की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि शेरनी की ममता को भी सलाम कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि “मां तो मां होती है” चाहे वह इंसान की हो या जानवर की. विस्तृत घास के मैदानों में जहां जिंदा रहने का मतलब अक्सर दूसरे को मात देना होता है, वहां एक हाथी के संयम की मिसाल ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है.
‘Nature is Amazing’ नामक एक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो में एक हाथी और शेरनी की आमने-सामने की टक्कर को दिखाया गया है, जिसमें अंत बिलकुल अप्रत्याशित रहा. वीडियो को अब तक 5.5 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और हाथी की करुणा को सराह रहे हैं. वीडियो की शुरुआत एक शेरनी से होती है जो अपने बच्चों के साथ घास में आराम कर रही होती है. तभी अचानक एक विशाल हाथी उसकी ओर तेजी से दौड़ता है. घबराई हुई शेरनी अपने एक शावक को मुंह में उठाकर लंगड़ाते हुए भागती है, जबकि दो अन्य शावक वहीं पीछे छूट जाते हैं – बिलकुल असुरक्षित.
क्या बोले यूजर्स?
वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आए हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'ये देखना अद्भुत है कि जंगली जानवर भी बच्चों को नहीं नुकसान पहुंचाते।” एक अन्य ने कहा, “हाथी को सब पता था, ये उसकी समझ और दिल दोनों की मिसाल है. शेरनी की हिम्मत को भी लोगों ने सराहा. एक ने लिखा, “वो लंगड़ा रही थी, फिर भी अपने बच्चों को बचाने में पीछे नहीं हटी।” वहीं कई यूज़र्स ने इसे “जंगल का चमत्कार” बताया. एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा, अजीम-ओ-शान शहंशाह.