पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, नवले ब्रिज के पास कंटेनर ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर; 7 की मौत-VIDEO
महाराष्ट्र के पुणे में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. टक्कर के बाद 2–3 भारी वाहनों में आग लग गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया. डीसीपी संभाजी कदम ने बताया कि पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शुरुआती जांच में हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया गया है.;
Pune-Bengaluru Highway road accident: महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के नियंत्रण खो देने से कई वाहनों में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद 2–3 भारी वाहन आग की चपेट में आ गए. मौके पर दमकल और पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हादसे के कारण हाईवे पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम
डीसीपी संभाजी कदम (ज़ोन 3, पुणे सिटी पुलिस) ने बताया कि हादसे के कारण हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. राहत कार्य में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीमें जुटी हुई हैं.
कंटेनर की ब्रेक फेल होने से हुई यह दुर्घटना
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कंटेनर की ब्रेक फेल होने से यह दुर्घटना हुई. हादसे के बाद सड़क पर कई वाहनों में आग लग गई और मलबे के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
पुणे-बेंगलुरु हाईवे के बड़े हादसे (पिछले कुछ वर्षों में):
1. नवंबर 2022 - नवले ब्रिज पर बड़ा हादसा
- एक ब्रेक फेल कंटेनर ट्रक ने करीब 48 वाहनों को टक्कर मार दी थी।
- इस हादसे में 4 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा घायल हुए थे।
- वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ट्रक लगातार गाड़ियों को रौंदता दिखा था।
- हादसे के बाद NHAI और पुणे नगर निगम ने स्पीड कंट्रोल उपायों की घोषणा की थी।
2. मार्च 2023 - वारजे नाका के पास ट्रक पलटने से मौतें
- पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर वारजे नाका के पास रेत से भरा ट्रक पलट गया.
- हादसे में 3 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे.
- यह इलाका भी नवलें ब्रिज से ज्यादा दूर नहीं है.
3. अगस्त 2023 – खड़कवासला रोड पर डंपर हादसा
- एक डंपर और कार की भिड़ंत में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई.
- हादसा तेज रफ्तार और खराब ब्रेक सिस्टम की वजह से हुआ.
4. दिसंबर 2021 - सिंहगढ़ रोड हादसा
- पुणे के सिंहगढ़ रोड पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को रौंद दिया था.
- इस हादसे ने शहर में सड़क सुरक्षा और ब्रेक इंस्पेक्शन सिस्टम पर सवाल उठाए थे.
5. फरवरी 2018 - नवले ब्रिज पर तेल टैंकर हादसा
- एक तेल टैंकर पलटने के बाद आग लग गई थी, जिससे 3 लोग जिंदा जल गए.
- उस समय भी स्थानीय निवासियों ने 'डेडली स्पॉट' घोषित करने की मांग की थी.
क्यों बार-बार हादसे होते हैं?
- नवले ब्रिज का ढलान (steep slope) बहुत खतरनाक है.
- भारी वाहनों के ब्रेक फेल होने की घटनाएं आम हैं.
- सड़क पर स्पीड कंट्रोल और साइनबोर्ड की कमी.
- ट्रैफिक मॉनिटरिंग कैमरे और हिल कट डिजाइन अधूरे हैं.