कब तक Reels स्क्रॉल करेगा रे? Social Media पर तूफान मचाने वाले Hulk का Video बनाकर पैसे कमाओ रे

आज के दौर में सोशल मीडिया सिर्फ टाइमपास नहीं, कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर AI से बने Hulk वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं. देसी डायलॉग, दमदार आवाज और शॉर्ट फॉर्मेट में ये वीडियो लाखों व्यूज बटोर रहे हैं. सही AI टूल्स से Hulk की इमेज और वीडियो बनाकर Reels व Shorts पर अपलोड किया जा सकता है. व्यूज बढ़ते ही रील्स बोनस, ब्रांड डील और क्लाइंट वर्क से अच्छी कमाई संभव है.;

( Image Source:  ai_wale_bhaiya_89- instagram )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 Jan 2026 7:00 AM IST

आज के डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सोशल मीडिया पर हर दिन नया बवाल खड़ा कर रहा है. पहले जहां AI से जुड़े अश्लील MMS और डीपफेक वीडियो चर्चा में रहे, वहीं अब एक नया ट्रेंड तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर ‘Viral Halku’ या AI Hulk के नाम से जाना जा रहा है. इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और फेसबुक पर हल्कू की छोटी-छोटी क्लिप्स लाखों व्यूज़ बटोर रही हैं.

इन वीडियो में हरे रंग का ताकतवर हल्क कभी देसी अंदाज़ में पहलवानी करता दिखता है, तो कभी AI से बनाए गए सिनेमैटिक सीन में नजर आता है. कई क्रिएटर्स व्यूज़ और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए AI की मदद से ऐसे कंटेंट बना रहे हैं, जो तेजी से ट्रेंड में आ रहा है और हर दिन नया हंगामा खड़ा कर रहा है.

सोशल मीडिया पर क्यों छाया AI Hulk ट्रेंड?

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर AI से बने Hulk वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं. देसी डायलॉग, मजेदार सीन और फिल्मी बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ तैयार ये क्लिप्स लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स और फेसबुक पर “हल्कू रे” जैसे कैप्शन के साथ यह कंटेंट तेजी से शेयर किया जा रहा है.

AI से Hulk वीडियो कैसे बनाए जाते हैं?

  • 1. AI Image से Hulk तैयार करें- सबसे पहले AI इमेज जनरेशन टूल की मदद से Hulk की इमेज तैयार की जाती है. यही इमेज आगे वीडियो का बेस बनती है.
  • 2. Image-to-Video या AI Motion फीचर- AI Motion या Image-to-Video फीचर का इस्तेमाल कर Hulk को चलते, गुस्से में या एक्शन पोज़ में दिखाया जाता है. आमतौर पर 5 से 8 सेकंड का शॉर्ट क्लिप काफी होता है.
  • 3. डायलॉग और आवाज जोड़ें- यहीं से वीडियो को वायरल टच मिलता है. देसी या ट्रेंडिंग डायलॉग लिखे जाते हैं और AI Voice Generator से भारी आवाज तैयार की जाती है. उदाहरण के लिए 'हल्क का गुस्सा मत जगाओ रे…, उठ जा हल्क सारा दिन सोता रहता है रे, मुझे बड़ा आदमी बनाना रे, इस तरह के कई मीम्स सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
  • 4. बैकग्राउंड म्यूजिक और टेक्स्ट- ट्रेंडिंग BGM लगाया जाता है और हल्का-सा टेक्स्ट या कैप्शन जोड़ा जाता है. वीडियो को 7–12 सेकंड से ज्यादा लंबा नहीं रखा जाता.
  • 5. Reels और Shorts पर अपलोड- तैयार वीडियो को Instagram Reels, YouTube Shorts और Facebook Reels पर अपलोड किया जाता है.

AI Hulk वीडियो से कमाई कैसे हो रही है?

1. Reels Bonus और Shorts Revenue

जैसे-जैसे व्यूज़ बढ़ते हैं, प्लेटफॉर्म से सीधी कमाई शुरू हो जाती है.

2. Brand Collaboration

AI वीडियो वायरल होने के बाद कई ब्रांड खुद क्रिएटर्स से संपर्क करते हैं.

3. Client Work

लोग अपने पेज या बिजनेस के लिए ऐसे AI वीडियो बनवाने के पैसे देते हैं.

4. Page Growth और Future Income

एक बार पेज ग्रो हो गया तो आगे कमाई के नए रास्ते खुल जाते हैं.

कौन है Viral Halku?

सोशल मीडिया पर छाया Viral Halku हरे रंग का कैरेक्टर होता है, जिसे अक्सर गरीब या देसी किरदार के रूप में दिखाया जाता है. हर वीडियो में अलग-अलग अंदाज़ और कहानी के साथ “वायरल हल्कू रे” नाम से यह कैरेक्टर ट्रेंड करता नजर आता है. AI टेक्नोलॉजी के सहारे बना यह कंटेंट आज के समय में सोशल मीडिया का नया हिट फॉर्मूला बन चुका है.

Similar News