इस डॉग लवर ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, चुकाई 50 करोड़ की कीमत, क्या है इस ब्रीड की खासियत?

बेंगलुरु के एक डॉग ब्रीडर ने एक दुर्लभ 'वुल्फडॉग' पर 5.7 मिलियन डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपये) खर्च किए. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह वुल्फडॉग भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड के बीच का क्रॉसब्रीड है और माना जाता है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 20 March 2025 10:32 AM IST

भारत में एक कुत्ते की औसत कीमत 5,000 से 10,000 तक होती है, जबकि विदेशी ब्रीद्ड के कुत्तों की कीमत लगभग 1 लाख तक हो सकती है. लेकिन अब बंगलुरु का एक व्यक्ति उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब उसने एक खास ब्रीड के डॉग को खरीदने के लिए दस बीस लाख नहीं बल्कि 50 करोड़ की कीमत चुकाई है. जी हां, 50 करोड़ की कीमत सुनकर हर कोई हैरान है कि आखिर उस डॉग में ऐसा क्या है कि व्यक्ति को 50 करोड़ की कीमत चुकानी पड़ी.

बेंगलुरु के एक डॉग ब्रीडर ने एक दुर्लभ 'वुल्फडॉग' पर 5.7 मिलियन डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपये) खर्च किए. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह वुल्फडॉग भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड के बीच का क्रॉसब्रीड है और माना जाता है. कैडाबॉम्स ओकामी नाम के इस वुल्फ़डॉग को फरवरी में एस सतीश को बेचा गया था. यह अमेरिका में पैदा हुआ था और सिर्फ़ आठ महीने की उम्र में इसका वज़न 75 किलो से ज़्यादा है और यह हर दिन 3 किलो कच्चा मांस खाता है.

रेयर ब्रीड डॉग है 

'द सन' से बात करते हुए सतीश ने कहा, 'यह एक रेयर ब्रीड का डॉग है और बिल्कुल भेड़िये जैसा दिखता है. इस ब्रीड के कुत्ते को दुनिया में पहले कभी नहीं बेचा गया. सतीश, जो इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा, 'इस कुत्ते को अमेरिका में पाला गया था और यह असाधारण है. मैंने इस कुत्ते को खरीदने पर 50 मिलियन रुपये खर्च किए क्योंकि मुझे कुत्तों का शौक है और मैं अनोखे कुत्तों को पालना और उन्हें भारत में लाना चाहता हूं.'

डॉग्स पर खर्च किया पैसा 

बता दें कि सतीश ने काफी साल पहले ही कुत्ते पालना बंद कर दिया था, हालांकि उनका प्रोफेशन कुत्ते पालना उन्हें ट्रेन करना और उनकी बेस्ट परफॉर्मन्स से इनकम हासिल करते हैं. 51 वर्षीय सतीश ने कहा, 'मैंने इन कुत्तों पर पैसा खर्च किया क्योंकि वे रेयर हैं. इसके अलावा, मुझे काफी पैसा मिलता है क्योंकि लोग हमेशा उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.'

किसी स्टार से कम नहीं है इनका स्टारडम 

उन्होंने कहा, 'अक्सर लोग उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें लेते हैं. मेरे कुत्ते और मुझे किसी फिल्म की स्क्रीनिंग में एक एक्टर से ज्यादा लाइमलाइट मिलती है.' उन्होंने अपने डॉग्स की केयर को लेकर कहा कि उनकी केयर करने के लिए 6 लोग है. उनके डॉग्स को एयर कंडीशनर की जरूरत नहीं है क्योंकि शहर में मौसम ठंडा है और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाती है.

Similar News