कपल के बीच ये कैसा Valentine Agreement? कपड़े धोने से लेकर वॉशरूम की सफाई तक के बनाए नियम

Valentine Agreement Viral: सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन एग्रीमेंट वायरल हो रहा है. जिसमें कपल ने इन शर्तों में, सोने, खाने और घर के कामों को लेकर बातें लिखी हैं. अगर दोनों में से किसी एक ने भी नियम तोड़े तो उसे सजा से तौर पर कपड़े धोने, टॉयलेट साफ करने और किराने का सामान अरेंज करने की जिम्मेदारी दी गई है.;

( Image Source:  canva, @gharkekalesh )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 14 Feb 2025 4:01 PM IST

Valentine's Day Viral News: दुनिया भर में शु्क्रवार को प्यार का त्योहार यानी वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जा रहा है. इस दिन कपल एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं और गिफ्ट्स देते हैं. वहीं दूसरी ओर एक मैरिड कपल का एग्रीमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें अपने रिश्ते को अच्छे तरीके से निभाने के लिए अजीबोगरीब शर्तें रखी हैं.

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन एग्रीमेंट वायरल हो रहा है. जिसमें एक पेपर पर लिखकर कुछ नोटस लिखे गए हैं. लोग एग्रीमेंट को पढ़कर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. इसे एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया कि शादी के बाद अक्सर बहस होती रहती है. पति बिजनेस में व्यस्त रहता है और रिश्तों में दूरियां आ जाती हैं.

वैलेंटाइन एग्रीमेंट में क्या-क्या?

वैलेंटाइन एग्रीमेंट में पति-पत्नी ने घर के कुछ नियम तय किए हैं. छोटी-छोटी बातों पर बहस से बचा जा सके और उनके रिश्ते में प्यार बना रहे. इस एग्रीमेंट में शुभम और उसकी पत्नी अनाया ने रूल बनाए हैं. इन शर्तों में, सोने, खाने और घर के कामों को लेकर बातें लिखी हैं. अगर दोनों में से किसी एक ने भी नियम तोड़े तो उसे सजा से तौर पर कपड़े धोने, टॉयलेट साफ करने और किराने का सामान अरेंज करने की जिम्मेदारी दी गई है.

पति ने मांगी लोगों से एडवाइज

पति ने वैलेंटाइन एग्रीमेंट को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोगों से सलाह मांगी है. पति ने लिखा, मुझे किसी ने नहीं बताया कि शादी इतनी मुश्किल होगी. हमारी शादी के दो साल बाद, मेरी पत्नी ने मुझसे इस मैरिज एग्रीमेंट पर साइन करने को कहा. क्या करूं दोस्तों? जिसके बाद उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

वैलेंटाइन एग्रीमेंट पर यूजर्स के कमेंट

वैलेंटाइन एग्रीमेंट पढ़कर हर कोई हंस रहा है. एक यूजर ने लिखा, यह तो एपिक है, इस तरह का क्यूट कलेश मुझे पसंद है. दूसरे ने कहा, यह तो बड़ा ही मजेदार कलेश है. तीसरे ने लिखा, यह तो बहुत क्यूट और प्रभावित करने वाला है. इससे पता चलता है कि वह अपने रिश्ते पर काम कर रहे हैं. बता दें कि ये एग्रीमेंट 500 रुपये के स्टांप पेपर पर साइन किया गया है. मामला पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है.

Similar News