शादीशुदा लड़के ध्यान दें! महिलाएं इस वजह से देती हैं पति को धोखा, इंफ्लुएंसर ने बताई अंदर की बात | VIDEO

Viral News: एक कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो शेयर किया. उसने बताया कि महिलाओं के धोखा देने के पीछे का मुख्य कारण लाइफस्टाइल बदलाव है. एक ने लिखा, आजकल महिलाएं लड़कों की अच्छी लाइफस्टाइल के लिए शादी करती हैं, जब वह बोरिंग हो जाती है, वे अन्य पुरुषों में सुकून तलाशती हैं.;

( Image Source:  canava )

Viral News: देश भर में शादी के बाद भी कुछ लोगों का कहीं और अफेयर चलता है. कभी लड़के का तो कभी लड़कियों का ऑफिस में किसी न किसी के साथ टांका भिड़ा रहता है. अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने बताया है कि शादीशुदा महिलाएं अपने पति को धोखा क्यों देती हैं.

सोशल मीडिया पर आए दिन लोग ब्रेकअप या शादी टूटने का अपना दर्ज बयां करते हैं, जिसमें ज्यादातर अफेयर की वजह से होता है. 2025 में जब शादी के बाद बेवफाई की घटनाएं आम हो गई हैं.

धोखा देने की वजह?

एक कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो शेयर किया. उसने बताया कि महिलाओं के धोखा देने के पीछे का मुख्य कारण लाइफस्टाइल बदलाव है. उसने कहा कि महिलाएं अक्सर ऐसे पुरुष से शादी करती हैं जिनकी लाइफस्टाइल उन्हें अटैक्टिव लगती है, लेकिन कुछ समय बाद जब वह अक्ट्रैक्शन कम होने लगता है.

उन्हें महसूस होता है कि वे व्यक्ति अब उन्हें वह लाइफ नहीं दे रहा जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी. जब वे ऐसे किसी व्यक्ति से मिलती हैं जो उनके आदर्शों के करीब हो, तो अक्ट्रैक्शन में वो अपने पति से दूरी बनाने लगती है.

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

एश्ले मैडीसन की जून 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कुछ इलाके जैसे कांचीपुरम, सेंटर दिल्ली, गुरुग्राम, गौतम बुद्ध नगर और दक्षिण पश्चिम दिल्ली वो क्षेत्र हैं जहां पर शादी के बाद झूठे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामलों सबसे ज्यादा देखे गए हैं.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया. एक ने लिखा, आजकल महिलाएं लड़कों की अच्छी लाइफस्टाइल के लिए शादी करती हैं, जब वह बोरिंग हो जाती है, वे अन्य पुरुषों में सुकून तलाशती हैं. किसी ने कहा, धोखा किसी जेंडर का मसला नहीं है, यह कैरेक्टर का मुद्दा है. तीसरे ने कहा, माता रानी इसे सद्बुद्धि दे. जय माता दी. चौथे ने लिखा, खुशी की बात ये है कि सच बोल रही है.

रिश्तों को मजबूत बनाने की टिप्स

  • अपने पार्टनर के साथ अपनी भावनाएं, अनुभव और जरूरतें बिना डर के शेयर करें. ना सिर्फ बातें सुनें, बल्कि समझने की कोशिश करें.
  • जब आपका पार्टनर कुछ कहे या महसूस करे, तो यह सोचिए कि अगर आप होते तो आप कैसे महसूस करते.
  • पुरानी यादों को बांटना, वॉक पर जाना या बस एक साथ बैठन, ये छोटे पल रिश्तों को मजबूत बनाते हैं.
  • जब भी आपका साथी कुछ अच्छा करे. चाहे छोटा हो धन्यवाद, आपने अच्छी बात कही जैसे शब्द बहुत असर करते हैं.
  • अपने-अपने स्पेस, पसंद-नापसंद और निजी सीमाएं स्पष्ट रखें. ये सीमाएं रिश्तों में भरोसा और सम्मान बनाए रखने में मदद करती हैं.

Similar News