हिमाचल पुलिस में मचा महासंग्राम! अपने ही DGP पर बम फोड़ने वाला अफसर कौन संजीव कुमार है?
संजीव गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की अर्की तहसील के एक गांव से आते हैं. उन्होंने LLB की पढ़ाई की और कुछ समय हाईकोर्ट में वकालत भी की. फिर UPSC की तैयारी में जुट गए और 2011 में सिविल सेवा परीक्षा पास कर 2012 बैच के IPS बने. अब तक वो कांगड़ा, सिरमौर, शिमला समेत कई जिलों में SP रह चुके हैं. कांगड़ा में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी.;
हिमाचल प्रदेश पुलिस में भूचाल लाने वाले IPS संजीव गांधी आज सुर्खियों में हैं. एक ऐसा पुलिस अधीक्षक (SP) जिसने न सिर्फ अपने डीजीपी अतुल वर्मा पर सीधा हमला बोला, बल्कि सत्ता के गलियारों में फैली धूल को भी झाड़ने की कोशिश की. आरोपों की लिस्ट लंबी है- सत्ता का दुरुपयोग, नेगी मौत मामले में जांच में अड़ंगा, और हाईकोर्ट में भ्रामक रिपोर्ट. मगर सबसे बड़ा सवाल ये कि कौन हैं संजीव गांधी?
कहां से पढ़े और कैसे बने IPS?
संजीव गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की अर्की तहसील के एक गांव से आते हैं. उन्होंने LLB की पढ़ाई की और कुछ समय हाईकोर्ट में वकालत भी की. फिर UPSC की तैयारी में जुट गए और 2011 में सिविल सेवा परीक्षा पास कर 2012 बैच के IPS बने. अब तक वो कांगड़ा, सिरमौर, शिमला समेत कई जिलों में SP रह चुके हैं. कांगड़ा में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी.
क्यों फूटा संजीव गांधी का गुस्सा?
SP गांधी का दावा है कि उन्होंने चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की जांच पूरी ईमानदारी से की, लेकिन डीजीपी अतुल वर्मा ने SIT की जांच को कमजोर किया और अदालत में गैर-जिम्मेदाराना हलफनामा दिया. आरोप ये भी हैं कि पुलिस मुख्यालय के कुछ बड़े अफसरों से उनकी पुरानी रंजिश है.
मुख्य सचिव पर भी लगाया बड़ा आरोप!
रामकृष्ण मिशन विस्फोट मामले में उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर आरोपी तन्महिमानंद से पूछताछ न करने का दबाव था। मुख्य सचिव ने उन्हें बुलाकर जांच की दिशा बदलने की सलाह दी. ये बातें किसी आम अफसर की नहीं, एक सिस्टम के अंदर से आ रही चीख है.
CBI जांच से पहले क्यों आई बमबारी?
नेगी मौत केस की जांच हाईकोर्ट ने हाल ही में CBI को सौंपी है. इसके अगले ही दिन गांधी ने प्रेस के जरिए DGP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला सिर्फ व्यक्तिगत रंजिश नहीं, बल्कि सिस्टम की अंदरूनी सड़ांध से जुड़ा है.