10 साल की लड़की अचानक घर से हुई लापता, परिजनों ने दर्ज कराया केस; जांच हुई तो चौंक गई पुलिस
गुजरात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 10 साल की लड़की 16 साल के लड़के के साथ भाग गई. हालांकि, लड़की के परिवार द्वारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने उन्हें पास के एक गांव से पकड़ लिया और दोनों को किशोर गृह यानी जुवेनाइल होम भेज दिया है. बताया जाता है कि दोनों इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए थे.;
Gujrat News: आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार न जाति देखता है, न उम्र देखता है और न ही मजहब.. प्यार तो बस हो जाता है. इसे साबित कर दिखाया है कि गुजरात की रहने वाली एक 10 साल की लड़की ने... जो 16 साल के लड़के के प्यार में पड़ गई और फिर एक दिन घर से फरार हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ, जब परिजनों ने पुलिस स्टेशन जाकर मामला दर्ज कराया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चंद घंटों के अंदर लड़की और लड़के को बरामद कर लिया. इसके बाद दोनों को जुवेनाइल होम भेज दिया गया.
बता दें कि लड़की पांचवीं क्लास में पढ़ती है. उसे 16 साल के लड़के से मोहब्बत हो गई. इसके बाद वह 31 दिसंबर 2024 लापता हो गई. परिजनों ने जब शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
इंस्टाग्राम के जरिए लड़के के संपर्क में आई थी लड़की
पुलिस के मुताबिक, लड़की इंस्टाग्राम के जरिए लड़के के संपर्क में आई थी. कुछ दिन बातचीत होने के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों 31 दिसंबर को तीन दोस्तों की मदद से घर से भागने में कामयाब रहे.
'लड़की के पिता को सोशल मीडिया के बारे में कुछ भी पता नहीं'
मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि लड़की के पिता को सोशल मीडिया के बारे में कुछ भी पता नहीं है. पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की अपनी मां के फोन से इंस्टाग्राम चलाती थी. यहीं से वह लड़के के संपर्क में आई, जो पास के ही गांव में रहता था. अपनी शिकायत में परिजनों ने लड़की का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने कुछ घंटों में ही लड़का और लड़की को बरामद कर लिया.
15 साल की लड़की 27 साल के युवक के साथ फरार
पिछले साल मध्य प्रदेश में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक 15 साल की लड़की 27 साल के युवक के साथ भाग गई थी. दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सहारे एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. वे दोनों कुछ दिन बातचीत करने के बाद प्यार में पड़ गए. उन्होंने अपने परिजनों को शादी न करने पर धमकी भी दी थी. मध्य प्रदेश में हुई एक स्टडी में पाया गया है कि माता-पिता को बताए बिना घर छोड़ने वालीं 10 नाबालिग लड़कियों में में से लगभग चार लड़कियां घरेलू समस्याओं के कारण ऐसा कदम उठाती हैं.