27 साल 88 चोरी, फिर एक गलती पड़ गई भारी, इंजीनियर से चोर बना 'फिल्मी' लुटेरा, ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
आंध्र प्रदेश का श्रीनिवास एक ऐसा चोर है जो पढ़ा-लिखा इंजीनियर था, फिल्म इंडस्ट्री में काम करता था, लेकिन जुए और ऐशोआराम की लत ने उसे बना दिया सुपर चोर! बेंगलुरू पुलिस ने आखिरकार इस सीरियल बर्गलर को पकड़ा, जिसने सालों तक चार राज्यों की पुलिस को छकाया. उसकी गिरफ़्तारी किसी थ्रिलर फिल्म के क्लाइमेक्स से कम नहीं रही!;
27 साल, 88 चोरी के केस और हर बार पुलिस को चकमा देने वाला एक चोर आखिरकार पकड़ा गया! बेंगलुरू की कोडिगेहल्ली पुलिस ने हाल ही में जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, वह कोई मामूली अपराधी नहीं बल्कि एक 'सीरियल मास्टरबर्गलर' है, जो पहले इंजीनियर था और फिर सिनेमाई दुनिया से जुड़ा टेक्नीशियन बना, लेकिन अब उसकी पहचान एक 'क्रिमिनल आइकन' की तरह उभर रही है.
कौन है ये 'सुपर चोर'?
इसका नाम है श्रीनिवास, आंध्र प्रदेश का रहने वाला और मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पढ़ा-लिखा शख्स. कभी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में तकनीकी दल का हिस्सा रहा. लेकिन फिल्मी सेट से सीधा चोरी के सेटअप तक पहुंचना उसका अगला कदम बन गया. पुलिस के मुताबिक, जुए की लत और शानो-शौकत की भूख ने उसे अपराध के दलदल में धकेल दिया.
कोडिगेहल्ली की वो आखिरी गलती...
16 अप्रैल को जब कोडिगेहल्ली के बालाजी लेआउट में एक घर सूना पड़ा था, तो श्रीनिवास ने मौके का फायदा उठाया. लोहे की रॉड से दरवाज़ा तोड़ा और घर में घुसकर 9.20 लाख रुपये के गहने और नकदी उड़ा ले गया. पर इस बार वो एक बड़ी गलती कर बैठा, अपनी उंगलियों के निशान वहीं छोड़ आया.
पुलिस ने जब फिंगरप्रिंट स्कैन कराए तो पता चला कि ये वही शातिर है जिसे 2022 में जीवन बीमा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
CCTV और खुफिया जाल ने की घेराबंदी
CCTV फुटेज में श्रीनिवास की पहचान होते ही पुलिस ने पूरे बेंगलुरू में तलाशी अभियान शुरू किया. और 2 मई को नगवारा के एक पेइंग गेस्ट हॉस्टल से उसे धर दबोचा गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने हाल ही में उसी इलाके में एक और चोरी की थी और घटना के महज चार दिन पहले ही बेंगलुरू आया था.
क्रॉस स्टेट क्राइम रिकॉर्ड
श्रीनिवास के खिलाफ हैदराबाद के मधापुर और सरोजिनी नगर, कर्नाटक के बीदर और आंध्र के एलुरु टाउन में भी केस दर्ज हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतने केसों के बावजूद वह अब तक कभी सज़ा नहीं पाया था.
पारिवारिक पृष्ठभूमि भी फिल्मी सी!
पुलिस के मुताबिक, उसके भाई-बहन अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में काम करते हैं, मतलब परिवार में सब प्रोफेशनल्स हैं, पर श्रीनिवास ने एकदम ‘क्राइम थ्रिलर’ वाली ज़िंदगी चुनी.
अब सलाखों के पीछे
श्रीनिवास इस वक्त न्यायिक हिरासत में है और पुलिस ने मैसूर में उसके साथी के घर से चोरी का सामान बरामद किया है. इसी दौरान कोडिगेहल्ली पुलिस ने दो और अपराधियों रिज़वान पाशा और कृतिक प्रीतम को भी गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने रिंग रोड के पास एक विदेशी नागरिक को हथियार दिखाकर 1.60 लाख रुपये लूट लिए थे.
एक ऐसा चोर जो इंजीनियर भी था, फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुका था, लेकिन 27 साल तक पुलिस से बचता रहा. शायद वह खुद भी किसी फिल्म का विलेन बन गया था, बस स्क्रिप्ट में पुलिस की एंट्री देर से हुई... पर हुई ज़रूर!