ज़रीना वहाब को नहीं पड़ता था आदित्य पंचोली के अफेयर्स से फर्क, पति पर लगे आरोपों पर कही ये बात

आदित्य पंचोली की लाइफ खुली किताब है. लव मैरिज करने के बाद भी एक्टर के कई अफेयर रह चुके हैं. आदित्य का नाम पूजा बेदी से लेकर कंगना रनौत के साथ जुड़ चुका है. इतना ही नहीं, इन एक्ट्रेस ने आदित्य पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.;

( Image Source:  Instagram/bombaybasanti )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 27 Nov 2024 7:46 PM IST

आदित्य पंचोली ने साल 1986 में जरीना वहाब से शादी की थी. वहीं, दोनों करीब 30 साल से एक-साथ हैं, लेकिन उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. दोनों एक्टर्स की मुलाकात कलंक का टीका के सेट पर हुई थी, जहां वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. इतना ही नहीं, जरीना आदित्य से छह साल बड़ी थीं और एक्ट्रेस की मां उनकी शादी के खिलाफ भी थीं. इसके बावजूद कपल ने अपने दिल की सुनी और दोनों ने शादी रचा ली.

शादी के करीब 7 साल बाद आदित्य और पूजा बेदी के अफेयर ने सभी को चौंका दिया था. हालांकि, यह सब तब खत्म हो गया जब पूजा की नौकरानी ने उन पर सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया और एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

कंगना रनौत के साथ अफेयर

इसके बाद साल 2004 में आदित्य का नाम कंगना रनौत के साथ जुड़ा. इतना ही नहीं कंगना ने भी आदित्य पर फिजिकल अब्यूज का आरोप लगाया. वहीं, आदित्य का कहना था कि कंगना ने उनका पैसों के मामले में इस्तेमाल किया है. यह सब कुछ पब्लिक था.

जरीना ने अफेयर को लेकर कही ये बात

हाल ही में लेहरन रेट्रो के साथ इंटरव्यू में ज़रीना ने कहा कि मुझे हमेशा निर्मल (आदित्य का असली नाम) के अफेयर्स के बारे में पता था, लेकिन मैंने कभी उससे सवाल नहीं किया. मुझे केवल इस बात की परवाह थी कि जब वह घर पर होता था, तो वह मेरे साथ कैसा बिहेव करता था. मैंने उससे सवाल पूछना नज़रअंदाज़ कर दिया था.

गर्लफ्रेंड्स को नहीं मिली पसंद की चीजें

इसके बाद जब इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह अपने पति पर उनकी गर्लफ्रेंड पूजा बेदी और कंगना रनौत के लगाए गए आरोपों के बारे में कैसा महसूस करती हैं? इस पर तो ज़रीना ने कहा कि वह कभी भी अपमानजनक पति नहीं रहे हैं. वह बहुत प्यारे हैं. एक बार के लिए मैं उन्हें पीट सकती हूं. इसके आगे उन्होंने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन पर ये आरोप इसलिए लगाए क्योंकि उन्हें वह नहीं मिला जो वे चाहती थीं.

Similar News