आखिर क्यों Kangana Ranaut को बेचना पड़ा अपना 32 करोड़ रुपये का मुंबई ऑफिस?
कंगना रनौत बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से जनता का खूब मनोरंजन किया है. कंगना अब फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं और पहले ही लोकसभा चुनाव में जीत भी हासिल की है.

कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के जरिए खूब नाम कमाया है. उन्होंने क्वीन, तनु वेड्स मनु और फैशन फिल्मों में काम किया है. हाल ही में कंगना की फिल्म ''इमरजेंसी'' की रिलीज को रोका गया था. इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट किया है, जिसकी रिलीज रुकने के कारण उन्होंने अपना 32 करोड़ का ऑफिस बेच दिया है.
न्यूज 18 को दिए अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा ''नैचुरली मेरी फिल्म रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म पर मैनें अपना सारी पर्सनल प्रॉपर्टी लगा दी. वैसे भी प्रॉपर्टीज इसी काम के लिए होती हैं - संकट के समय के लिए''.
मेरी यह प्रॉपर्टी मुंबई के प्राइम एरिया बांद्रा के पाली हिल में है. कंगना ने 2017 में ₹20 करोड़ में प्रॉपर्टी खरीदी थी और 2019 में वहां मणिकर्णिका फिल्म्स का अपना ऑफिस शुरू किया था. यह बात साल 2020 की है, जब स्ट्रक्चर में कुछ गड़बड़ी के कारण BMC ने इसके कुछ हिस्से गिरा दिए थे.
कंगना ने कहा कि ''वह विध्वंस के लिए मुआवजे की हकदार हैं, लेकिन मैंने यह विचार छोड़ दिया क्योंकि यह करदाताओं का पैसा है''. बता दें कि कंगना ने अंधेरी में ₹1.56 करोड़ में एक नया ऑफिस भी खरीदा है.
इमरजेंसी फिल्म के बारे में
मणिकर्णिका फिल्म्स और ज़ी स्टूडियो द्वारा को-प्रोड्यूस इमरजेंसी 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली थी. फिल्म की रिलीज के दिन कंगना ने एक्स पर लिखा था, "भारी मन से मैं घोषणा करती हूं कि मेरे डायरेक्शन में बनी इमरजेंसी की डेट आगे कर दी है , हम अभी भी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन का इंतज़ार कर रहे हैं. नई रिलीज़ की डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी, आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद." हालांकि, अब इस फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चुका है.
यह पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जो भारत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगाया था. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री के किरदार में नजर आएंगी.
कंगना का राजनीतिक सफर
कंगना ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया है. कंगना ने साल 2024 मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. अब देखना यह होगा कि क्या कंगना फिल्मों की तरह राजनीति में भी सफल हो पाएंगी या नहीं.