पांचवीं बार पिता बनने की खबर या सिर्फ मज़ाक? अरमान-कृतिका ने सौतन पायल संग खेला बड़ा गेम

यूट्यूबर अरमान मलिक के घर फिर से किलकारी गूंजने वाली है. वह 5वीं बार पापा बनने जा रहे हैं, क्योंकि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका प्रेग्नेंट हैं. कृतिका पायल को अपनी प्रेग्नेंसी किट दिखाती हैं, जिसे देख पायल हैरान हो जाती है.;

( Image Source:  Instagram- kritika_malik_9 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 25 May 2025 4:02 PM IST

अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. वह 4 बच्चों के पिता हैं, जहां पिछली बार कृतिका और पायल एक-साथ प्रेग्नेंट हुई थी. इस बात को जान सभी हैरान रह गए थे. अब अरमान मलिक के घर फिर से खुशखबरी आने वाली है, क्योंकि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.

सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं. जहां वह फैंस को पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखा रही हैं. यह खबर सुन पायल चौंक जाती है.

वायरल हो रहा क्लिप

कुछ लोगों का कहना है कि कृतिका ने प्रेग्नेंसी को लेकर मज़ाक किया और लोगों को भ्रमित किया, क्योंकि उन्होंने अपने व्लॉग में एक प्रेग्नेंसी टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाई. लेकिन जो लोग पूरा व्लॉग देखेंगे, उन्हें पता चलेगा कि शुरुआत में ही अरमान और कृतिका ने बताया कि उन्होंने दो प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल किया था.

लोगों के साथ किया प्रैंक

जो किट पॉजिटिव निकली, वह असली नहीं थी, बल्कि कृतिका ने उसे अपनी पहली प्रेग्नेंसी के समय से संभाल कर रखा था, जब वह अपने बेटे ज़ैद के साथ प्रेग्नेंट थीं. इस किट को उन्होंने एक मीठी याद के तौर पर रखा हुआ था और उसी को मज़ाक के लिए दिखाया.

बिग बॉस में भी एंट्री

अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा थे. इस शो में वह अकेले नहीं बल्कि अपनी दोनों पत्नियों के साथ गए थे. शो की शुरुआत में ही पायल बाहर हो गई. जबकि अरमान और कृतिका घर में बने रहे. कृतिका ने टॉप 5 में जगह बनाई और चौथे नंबर पर फिनाले में पहुंचीं.

Similar News