यहां लाल साड़ी में...यूट्यूबर Akshay Vashisht हुए गिरफ्तार, गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बताया था भूतिया
अक्षय वशिष्ठ का यूट्यूब चैनल काफी पॉपुलर है उन्हें कई सारी हॉन्टेड कहानियां सुनाने के लिए जाना जाता है. लेकिन अब उन्हें अपना एक किस्सा भारी पड़ा है. एक में वीडियो में अक्षय ने यह दावा किया गया कि एयरपोर्ट एक पुराने श्मशान घाट पर बना है और वहां कई बार असामान्य घटनाएं देखी गई हैं. जिसके बाद एयरपोर्ट टीम ने उन पर FIR कर गिरफ्तार करवाया है.;
गोवा पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अक्षय वशिष्ठ को दिल्ली से गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया, जिसमें झूठी और अफवाह फैलाने वाली बातें कही गईं. वीडियो में दावा किया गया था कि गोवा के मोपा स्थित मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भूतिया है.
अक्षय वशिष्ठ का यूट्यूब चैनल काफी पॉपुलर है और उनके लगभग 5.72 लाख सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर वह 'असली डरावनी कहानियां और केस स्टडीज़' सुनाते हैं. चैनल का डिटेल भी यही बताता है कि उनका मानना है- 'कई लोग अपने जीवन में असाधारण घटनाओं का सामना कर चुके हैं.' साथ ही वे अपने सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स को भी इनकरेज करते हैं कि वे अपने रहस्यमयी अनुभव उनके साथ शेयर करें.
दर्ज की गई FIR
मामला तब सामने आया जब पणजी स्थित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कांस्टेबल सूरज शिरोडकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई. पुलिस के अनुसार, वशिष्ठ और फेसबुक चैनल रियलटॉक क्लिप्स के एडमिन ने मिलकर 'गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट' टाइटल से एक वीडियो अपलोड किया. पुलिस का कहना है कि इस वीडियो में 'झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अंधविश्वासी आरोप' लगाए गए, जिनसे जनता में भय और चिंता का माहौल पैदा हो सकता था.
ये भी पढ़ें :लालकिला की रामलीला में Poonam Pandey बनेंगी मंदोदरी, Ary Babbar निभाएंगे रावण का किरदार
लाल साड़ी पहने दिखती है महिला
वीडियो में यह दावा किया गया कि एयरपोर्ट एक पुराने श्मशान घाट पर बना है और वहां कई बार असामान्य घटनाएं देखी गई हैं. यहां तक कि वीडियो में कहा गया कि रनवे पर अक्सर रात में लाल साड़ी पहने एक रहस्यमयी महिला दिखाई देती है, जिसकी वजह से पायलट कभी-कभी उड़ान भरने से मना कर देते हैं. इसके अलावा, आरोपी ने अपने चैनल के एक सब्सक्राइबर की कहानी भी सुनाई, जिसने खुद को एयरपोर्ट का कर्मचारी बताते हुए दावा किया था कि उसने वहां कई अजीब घटनाएं देखी हैं.
एयरपोर्ट की टीम पहुंची दिल्ली
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की. जांच के दौरान मोपा एयरपोर्ट थाने की एक टीम दिल्ली पहुंची और अक्षय वशिष्ठ को द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक कैमरा भी बरामद किया है. FIR उन्हें सार्वजनिक उत्पात और शेयर आपराधिक इरादे की धाराओं के तहत दर्ज की गई है. फिलहाल, पुलिस इस बात पर भी विचार कर रही है कि क्या इस पूरे मामले में फेसबुक चैनल के एडमिन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
भ्रामक जानकारी न फैलाएं
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब गोवा पुलिस ने सोशल मीडिया पर गलत या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कदम उठाया हो. इस साल की शुरुआत में ही गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर आरोप लगाया था कि वे गोवा के बारे में झूठे बयान देकर और भ्रामक आंकड़े शेयर कर राज्य की छवि खराब कर रहे हैं. उनका कहना था कि कई बार ऐसे इन्फ्लुएंसर पेड कैंपिंग लेकर जानबूझकर निगेटिव बातें फैलाते हैं.
इससे पहले भी, 2024 में गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली और हरियाणा में जाकर पूछताछ की थी, क्योंकि कुछ व्हाट्सएप वीडियो पर यह आरोप लगा था कि वे 'सरकार को बदनाम करने' और 'राज्य के खिलाफ गुस्सा भड़काने' की बड़ी साजिश का हिस्सा हैं. यहां तक कि अगस्त 2023 में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कहा था कि सरकार उन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर विचार कर रही है, जो गोवा की छवि को बदनाम करने का काम करते हैं.