तू फिनाले में तालियां बजाएगी.....कौन हैं Gaurav Khanna? जिन्होंने बिना लड़े इन 5 क्वालिटी से जीते ट्रॉफी

7 दिसंबर 2025 की रात 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले हुआ और टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली! 'अनुपमा' फेम अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना ने साबित कर दिया कि बिग बॉस जीतने के लिए चिल्लाना-झगड़ना जरूरी नहीं, शांति और स्मार्ट स्ट्रैटेजी से भी ट्रॉफी उठाई जा सकती है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतने के बाद बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते ही सलमान खान ने गौरव का मज़ाक उड़ाया था, लेकिन आखिरी हफ्तों में सलमान खुद उनके फैन बन गए.;

( Image Source:  X : gauravkhannaofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने आखिरकार 'बिग बॉस' 19 का खिताब अपने नाम कर लिया. 7 दिसंबर 2025 की रात को हुए ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने ट्रॉफी उठाई और सबकी आंखें चमक उठीं। याद है ना, शो के दौरान ही गौरव ने रनरअप रहीं फरहाना भट्ट से कहा था, 'तू देखेंगी और फिनाले में खड़ी होकर तालियां बजाएंगी मेरे लिए… लोग तुझे पहचानेंगे कि तू मेरे शो में आई थी.टऔर ठीक वैसा ही हुआ! फरहाना फिनाले में खड़ी होकर तालियां बजाती नजर आईं.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतकर 'बिग बॉस' जैसे बड़े रियलिटी शो में आए गौरव की यात्रा बिल्कुल भी आसान नहीं थी. घर में एंट्री लेते ही होस्ट सलमान खान ने उनका मजाक उड़ाया था, लेकिन गौरव ने सबको गलत साबित कर दिया और चैंपियन बन गए. आखिर गौरव खन्ना इस सीजन के विनर क्यों और कैसे बने. ये रहीं वो 5 सबसे बड़ी वजहें. 

शो के असली मास्टरमाइंड साबित हुए

शुरू में तो लोग जीशान कादरी को मास्टरमाइंड मान रहे थे, लेकिन जीशान सिर्फ 'नीलम बचाओ' आंदोलन में लगे रहे और आखिरकार खुद बाहर हो गए. वहीं गौरव बिल्कुल शांत दिमाग से खेले. उन्हें अच्छे से पता था कि घर में नंबर गिनती मायने रखती है. इसलिए उन्होंने किसी से दुश्मनी नहीं की, बल्कि सबके साथ रिश्ते बैलेंस करके रखे. चुपचाप, धैर्य के साथ बड़े-बड़े टास्क जीते और बिना किसी को पता चले फाइनल तक पहुंच गए. यही असली मास्टरमाइंड वाली चाल थी. 

शुरू से ही पॉजिटिव ग्रुप के मजबूत लीडर बने

पहले हफ्ते से ही गौरव खन्ना को पॉजिटिव ग्रुप का लीडर बना दिया गया. उनकी टीम में प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा और मृदुल तिवारी जैसे मजबूत सदस्य थे. कैप्टेंसी टास्क हो या कोई और काम, गौरव हमेशा यही चाहते थे कि उनकी टीम का ही कोई मेंबर कैप्टन बने. वो अपने साथियों को समझाते, गाइड करते और हौसला देते रहते थे. उनकी ये लीडरशिप लोगों को बहुत पसंद आई. 

दुश्मनों के साथ भी रखा अच्छा व्यवहार

इस सीजन में घर दो ग्रुप में बंटा हुआ था, लेकिन गौरव का किसी एक भी कंटेस्टेंट के साथ ऐसा झगड़ा नहीं हुआ कि नफरत हो जाए. दोस्त हों या विरोधी, सबके साथ सम्मान से पेश आए. उनकी बात करने का लहजा, व्यवहार हमेशा शालीन रहा. टास्क में भी वो कभी गंदी भाषा या गाली-गलौज नहीं करते थे. दर्शक थक चुके थे रोज के ड्रामे से, इसलिए उन्हें गौरव जैसा शांत और सभ्य इंसान बहुत अच्छा लगा. वो एक पॉजिटिव रोल मॉडल बन गए. 

लड़ाई-झगड़े और ड्रामे से पूरी तरह दूर रहे

बिग बॉस में अक्सर लोग सोचते हैं कि जितना चिल्लाओगे, झगड़ोगे, उतनी ही पॉपुलैरिटी मिलेगी. लेकिन गौरव ने ये मिथक पूरी तरह तोड़ दिया. वो कभी बेवजह चिल्लाए नहीं, किसी से जानबूझकर भिड़े नहीं. जब बाकी लोग उन्हें उकसाने की कोशिश करते, तब भी गौरव मुस्कुराकर या बहुत शांत तरीके से जवाब देते. इसी वजह से दर्शकों ने उन्हें सबसे मैच्योर और समझदार प्लेयर माना. 

सलमान खान ने खुद दे दिया सबसे बड़ा हिंट

शुरुआती हफ्तों में सलमान खान गौरव का मजाक उड़ाते थे, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, सलमान उनके फैन बन गए. वीकेंड का वार में सलमान ने खुलकर कहा, 'गौरव का गेम शुरू से अब तक एक जैसा रहा है, उन्होंने किसी के साथ जबरदस्ती झगड़ा नहीं किया. अगर ये उनकी असली पर्सनैलिटी है तो वाह, और अगर ये गेम है तो हैट्स ऑफ ब्रो.' सलमान ने ये भी माना कि बिग बॉस जैसे शो में शांत रहना 'फायदेमंद नहीं' होता क्योंकि ड्रामा ही बिकता है, लेकिन फिर भी उन्होंने गौरव की तारीफ की कि वो पीठ पीछे नहीं, सामने बात करते हैं. सलमान की इन बातों ने फैंस को पक्का यकीन दिला दिया कि इस बार ट्रॉफी गौरव की ही होगी – और ऐसा ही हुआ.' 

कौन हैं गौरव खन्ना? 

गौरव का जन्म कानपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. उनके पिता विनोद खन्ना और मां शशि खन्ना हैं. बचपन से ही उन्हें परफॉर्मिंग आर्ट्स और क्रिएटिव चीजों में रुचि थी. स्कूलिंग सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर से पूरी की. उसके बाद मुंबई आकर MBA किया.  पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग शुरू की, जो उनके करियर का पहला कदम था. शुरू में उन्होंने एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर की जॉब भी की, लेकिन जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कूद पड़े. गौरव का करियर मॉडलिंग से शुरू हुआ. उन्होंने कई टीवी कमर्शियल्स में काम किया, जो पॉकेट मनी के लिए थे. फिर 2006 में टीवी डेब्यू किया. उनका पहला टीवी शो 'भाभी' था जिसमें गौरव 'भुवन सरीन' के रोल में थे. इसके बाद 'कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन' (Kumkum) में नजर आए. लेकिन ब्रेकथ्रू रोल 2007 में 'मेरी डोली तेरे अंगना' (Meri Doli Tere Angana) में लीड रोल मिला. फिर 'जीवन साथी – हमसफर जिंदगी के' (Jeevan Saathi) में नील फर्नांडिस बने, जो काफी पॉपुलर हुआ. 

फेमस रोल्स में बात करें तो, सीआईडी (CID) में सीनियर इंस्पेक्टर काविन ये रोल ने उन्हें घर-घर पहचान दी. क्राइम ड्रामा में उनकी एक्टिंग जबरदस्त लगी. हालाँकि यामी गौतम के साथ उनका शो आया 'ये प्यार न होंगे कम' में उन्हें खूब पसंद किया गया. 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया 2021 से ये रोल निभा रहे हैं. रुपाली गांगुली के साथ उनकी केमिस्ट्री हिट रही. इस रोल के लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन ए लीड रोल मिला. अनुज का शांत, मैच्योर और रोमांटिक कैरेक्टर दर्शकों का फेवरेट बना. 

रियलिटी शोज

2025 में सेलिब्रिटी 'मास्टरशेफ इंडिया' के पहले सीजन में पार्टिसिपेंट बने और विनर रहे. शो में उन्होंने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाईं और कलर ब्लाइंडनेस का भी खुलासा किया. अभी हाल में 'बिग बॉस' 19 में एंट्री ली, जहां उनकी शांत स्ट्रैटेजी ने सबको इम्प्रेस किया। होस्ट सलमान खान ने उनकी तारीफ की और वे विनर बने. 2011 में 'नचले वी विद सरोज खान' सीजन 3 होस्ट कर चुके है. वे अच्छे डांसर भी हैं – 'जलवा 4 2 का 1' और डांसिंग क्वीन में परफॉर्म किया. 

पर्सनल लाइफ और खास बातें

 2016 में अपनी गर्लफ्रेंड और को-स्टार अकांक्षा चमोला से कानपुर में शादी की। दोनों की लव स्टोरी 2016 से शुरू हुई थी. अकांक्षा भी टीवी एक्ट्रेस हैं. फिटनेस फ्रीक हैं जिम, डांस और कुकिंग पसंद। बिग बॉस में भी उनका शांत और मैच्योर बिहेवियर हाइलाइट रहा. ज्यादातर दूर रहते हैं 2023-24 में 'अनुपमा' से एग्जिट की अफवाहें चलीं, लेकिन उन्होंने क्लियर किया कि वे शो के साथ कमिटेड हैं. करीब 10-15 करोड़ रुपये (अनुमानित, एक्टिंग और ब्रांड्स से. इंस्टाग्राम पर एक्टिव, जहां फैंस से कनेक्ट रहते हैं. 

Similar News