Year Ender 2024 : Sania Mirza से लेकर A. R. Rahman तक इन सेलेब्स ने लिया इस साल तलाक
आइए जानते हैं उन मशहूर सेलिब्रिटी जोड़ियों के बारे में जिनकी शादी इस साल की शुरुआत में तलाक के कगार पर पहुंच गई. जिसमें ईशा देओल, सानिया मिर्ज़ा और ऑस्कर विनर ए आर रहमान का नाम शामिल है.;
इस साल शुरुआत में कई सेलिब्रिटी को तलाक की कगार से गुजरना पड़ा. जिसमें कुछ सेलेब्स की शादी 21 से 25 साल पुरानी थी. अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री के इन कपल्स ने तलाक का फैसला लिया.
आइए जानते हैं उन मशहूर सेलिब्रिटी जोड़ियों के बारे में जो साल 2024 में अलग हो गए है. जिसमें ईशा देओल, सानिया मिर्ज़ा और ऑस्कर विनर ए आर रहमान का नाम शामिल है.
ईशा देओल-भरत तख्तानी
शादी के 11 साल बाद ईशा देओल और पति भरत तख्तानी ने तलाक की अनोउंसमेंट की. एक जॉइंट स्टेटमेंट के मुताबिक इस कपल ने कहा कि तलाक उनका निजी फैसला है. लेकिन एक माता-पिता के तौर पर वह अपनी दोनों बच्चों के लिए को-पैरेंटिंग करेंगे। ईशा बॉलीवुड कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से साल 2012 में शादी रचाई थी.
ए आर रहमान-सायरा बानु
भारतीय सिनेमा के जाने-माने सिंगर और म्यूजिशियन ए आर रहमान के तलाक के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. 1995 में शादी के बंधन में बंधे एआर रहमान और सायरा बानो ने इस साल नवंबर में अपने अलग होने की पुष्टि की. कपल ने एक जॉइंट पोस्ट स्टेटमेंट जारी किया और खुलासा किया कि उन्होंने अलग होने का फैसला किया है.
सानिया मिर्ज़ा-शोएब मालिक
भारतीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से 21 जनवरी, 2024 को तलाक की अनाउंसमेंट की. हालांकि सानिया के फैंस के लिए उनका तलाक लेना किसी झटके से कम नहीं था. इस कपल ने साल 2010 में शादी रचाई थी और उनका एक बेटा है. तलाक के कुछ महीनों बाद शोएब मालिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली.
धनुष-ऐश्वर्या
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के परिवार से भी तलाक की खबर आई थी. रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या और एक्टर धनुष का पिछले साल तलाक हो गया था. आपको बता दें कि 2 साल पहले ही इनके बीच अनबन की खबरें आई थीं. हालांकि, बाद में दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया, लेकिन आखिरकार साल 2024 में वे अलग हो गए.
उर्मिला मातोंडकर-मोहसिन अख्तर
एक्टिंग के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और उनके पूर्व पति मोहसिन अख्तर मीर का साल 2024 में तलाक हो गया. उन्होंने 8 साल पहले 2016 में मुंबई में शादी की थी.