Begin typing your search...

S. S. Rajamouli के डांस मूव्स को देखकर हैरान हुए फैंस, पत्नी संग 'लंचकोस्तवा' सॉन्ग पर थिरके डायरेक्टर

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली का एक डांस वीडियो सामने आया है. वीडियो में, जिसे पिछले महीने शूट किया गया था लेकिन इस हफ्ते वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है.

S. S. Rajamouli के डांस मूव्स को देखकर हैरान हुए फैंस, पत्नी संग लंचकोस्तवा सॉन्ग पर थिरके डायरेक्टर
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 15 Dec 2024 3:30 PM

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) ने एक डांसर के रूप में अपनी छिपे टैलेंट को दिखाने में कामयाब रहे. उनके भतीजे श्री सिम्हा की शादी के प्री-फंक्शन से एक उनका एक डांस वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में, राजामौली को मंच पर अपनी पत्नी रामा राजामौली के साथ बेहद एक्साइटमेंट के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो इसी हफ्ते सोशल मीडिया पर सामने आया. इसमें एसएस राजामौली अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं और भीड़ उनका उत्साह बढ़ा रही है.

वह अपनी पत्नी के साथ भी डांस मूव्स मैच करते दिखाई दिए. इस कपल ने फिल्म 'अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्माई' से रवि तेजा और असिन के हिट ट्रैक 'लंचकोस्तवा' पर डांस किया। माना जा रहा है कि यह क्लिप उनके भतीजे श्री सिम्हा की शादी से पहले की है. वीडियो के ऑनलाइन सामने आने के साथ, सोशल मीडिया यूजर्स निर्देशक का एक अलग साइड देखकर हैरान हो गए, जो अपने शांत और संयमित व्यवहार के लिए जाने जाते हैं.

जीता फैंस का दिल

एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'निश्चित रूप से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट डायरेक्टर में से एक है. एक अन्य ने लिखा, 'एसएस राजामौली डांस रॉक और महेश बाबू शॉक.' वही अन्य फैंस उनके डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कॉमेंट्स सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब एसएस राजामौली और उनकी पत्नी रमा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. कुछ समय पहले, शंकर की फिल्म 'प्रेमिकुडु' से 'अंदामाइना प्रेमरानी' पर डांस करते हुए उनका एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया था और उसने अपने फैंस का दिल जीत लिया था.

इतिहास रच चुकी है डायरेक्टर की दो फ़िल्में

निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी ग्रेट क्रिएशन 'बाहुबली' के साथ 'पैन इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए देश भर में प्रसिद्धि हासिल की. इसके बाद उनकी 'बाहुबली' 2 और 'आरआरआर' दोनों ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की. 'आरआरआर' फिल्म ने एकेडमी अवार्ड्स में इतिहास रच दिया जब फिल्म के सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता। 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड भी जीता.

bollywood moviesbollywood
अगला लेख