'याद रखना दोस्तों..' चेहरे पर उदासी, आंखों में आंसू लेकर Samay Raina ने किया कनाडा में शो
अपने शो 'इंडियाज गॉट लटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा हुई विवादित टिप्पणी के बाद कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि वह इस समय भारत में नहीं है और समय कनाडा के एडमोंटन में मायर होरोविट्ज़ थिएटर में अपना लाइव शो करने पहुंचे. जहां उनकी आंखों में आंसू देखा गया.;
इंडिया गोत लटेंट
समय रैना (Samay Raina) ने हाल ही में कनाडा के एडमोंटन में मायर होरोविट्ज़ थिएटर में अपने लाइव शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के बारे में बात की. शो में शामिल हुए एक फैंस शुभम दत्ता ने फेसबुक पर अपना अनुभव शेयर किया. द शो मस्ट गो ऑन... टाइटल वाली एक पोस्ट में उन्होंने स्टेज पर रैना की इमोशनल वीडियो शेयर की.
दत्ता के मुताबिक, समय रैना थके हुए लग रहे थे, विवाद के तनाव से उनका चेहरा डूबा हुआ था. जैसे ही वे मंच पर चढ़े, उनके चेहरे पर आंसू बहने लगे. अपनी फीलिंग के बावजूद, उन्होंने गहरी सांस ली, खुद को संभाला और शो जारी रखा, जबकि भीड़ उनका नाम लेकर चीयरअप कर रही थी.
समय रैना की तीखी प्रतिक्रिया
शुभम ने बंगाली में लिखा, 'मुझे इस मुहावरे का असली मतलब कुछ ही घंटों पहले समझ आया जब मैं इस आदमी के लाइव शो में शामिल हुआ! पहली बार, मैंने आज की जनरेशन के लगभग सात सौ तथाकथित बिगड़े हुए लोगों को ज़ोर-ज़ोर से उसका नाम चिल्लाते हुए देखा, जबकि उनके बीच में एक प्रोफेशनल स्टैंड-अप कॉमेडियन खड़ा था, जो सेट शुरू करने से ठीक पहले अपने चेहरे पर आंसू बहा रहा था.' शो के दौरान एक दर्शक ने समय रैना का मज़ाक उड़ाया, जिस पर उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया और विवाद का ज़िक्र किया. जब भीड़ में से किसी ने मज़ाकिया टिप्पणी की, तो रैना ने अपने फैमिलियर अंदाज में तीखी प्रतिक्रिया दी.
समय खराब चल रहा है
समय ने कहा, 'इस शो में बहुत मौके आएंगे जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत कुछ फनी बोल सकता हूं तो एक बार रणवीर अल्लाहबादिया का नाम याद कर लेना.' शो खत्म होने के बाद समय ने हाल ही में हुई घटनाओं के बारे में बात की. मुश्किल समय में भी उन्होंने दर्शकों को दो घंटे तक हंसाया. उन्होंने शो को खत्म कुछ इस तरह किया, 'शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं...'