Vicky Kaushal निभाएंगे लीजेंड Guru Dutt का किरदार? अल्ट्रा ग्रुप बना रहा है बायोपिक

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल जहां इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में बिजी है. वहीं एक और चैलेंज से भरपूर रोल उनकी झोली में आ गिरा है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की जल्द सिल्वर स्क्रीन पर लीजेंड गुरु दत्त की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म को बनाने के राइट्स अल्ट्रा ग्रुप के पास है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक, विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है. अब खबरें हैं कि वह एक बेहद चैलेंजिंग और प्रतिष्ठित किरदार निभाने जा रहे हैं. मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्की कौशल को महान फिल्म निर्माता और दिवगंत स्टार गुरु दत्त की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने के लिए बातचीत में शामिल किया गया है. गुरु दत्त भारतीय सिनेमा के उन विरले कलाकारों में से हैं जिनकी क्रिएशन्स आज भी फिल्म प्रेमियों के दिलों में जिन्दा हैं.

उनकी फिल्में जैसे प्यासा, कागज़ के फूल, और साहिब बीबी और गुलाम आज भी सिनेमा की क्लासिक्स में गिनी जाती हैं. ऐसे महान कलाकार की भूमिका निभाना किसी भी एक्टर के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी. रिपोर्ट के अनुसार, अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप, जो गुरु दत्त की फिल्मों के राइट्स रखता है, वह न केवल उनकी फेमस फिल्मों को एक वेब सीरीज के रूप में फिर से प्रेजेंट करने पर विचार कर रहा है, बल्कि उनके जीवन पर बेस्ड एक बायोपिक फिल्म बनाने की भी प्लानिंग बना रहा है. 

बायोपिक बनाना एक चैलेंज है  

अल्ट्रा ग्रुप के सीओओ और डायरेक्टर, रजत अग्रवाल ने इस परियोजना की पुष्टि करते हुए कहा कि बायोपिक बनाना एक चैलेंजिंग काम होता है क्योंकि इसमें एक व्यक्ति की महानता, संघर्ष और अचीवमेंट्स को ईमानदारी से प्रेजेंट करना होता है. उन्होंने बताया कि वे कुछ फिल्म मेकर्स और ऐसे निर्देशकों से बातचीत कर रहे हैं जो गुरु दत्त के फैंस हैं और उनके जीवन की कॉम्प्लिकेशन को पर्दे पर उतारने का हुनर रखते हैं. 

विक्की कौशल है पहली चॉइस 

अग्रवाल ने आगे कहा, 'हमने दो बेहद सम्मानित निर्देशकों से बातचीत की है, जो गुरु दत्त की फिल्मों को फिर से वेब सीरीज़ के रूप में पेश करने और उनके जीवन पर फिल्म बनाने में रुचि रखते हैं. हम गुरु दत्त जी के परिवार से भी संपर्क में हैं ताकि उनके नजरियें और परमिशन  को ध्यान में रखकर ऑथेंटिसिटी बनी रहे. एक बार जब यह सब फाइनल हो जाएगा, तो हम आधिकारिक घोषणा करेंगे.' जब यह पूछा गया कि कौन-सा एक्टर गुरु दत्त जैसे गहरे और भावनात्मक इंसान का किरदार अच्छे से निभा सकता है, तो अग्रवाल ने साफ कहा कि इस वक्त किसी एक नाम को चुनना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट की कमी नहीं है. लेकिन अगर किसी एक नाम की बात करें, तो विक्की कौशल ऐसे एक्टर हो सकते हैं जो गुरु दत्त की भावनाओं और अंदरूनी तकलीफ़ को सच्चाई से दिखा सकते हैं.'

लव एंड वॉर में बिजी हैं विक्की 

इसके साथ ही, विक्की कौशल एक और बड़े प्रोजेक्ट में भी बिजी हैं. वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पहले से ही चर्चा में है, लेकिन हाल ही में इसकी शूटिंग को लेकर एक मुश्किल आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में भारी बारिश के कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हो गई है. 

कौन थे गुरु दत्त 

गुरु दत्त एक बहुत ही मशहूर भारतीय फिल्म मेकर, एक्टर, और डायरेक्टर थे. वे 1950 और 1960 के दशक में बॉलीवुड के सबसे खास और संजीदा कलाकारों में माने जाते हैं. गुरु दत्त ने ऐसी फिल्में बनाईं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करती थीं, बल्कि लोगों के दिलों को छूती थी. उनकी फिल्मों में भावनाएं, अकेलापन, प्यार की गहराई, और समाज की सच्चाई दिखती थी. वह सिर्फ एक अच्छे एक्टर नहीं थे, बल्कि बेहद सोच-समझकर फिल्में बनाने वाले निर्देशक भी थे.

Similar News