'Yeh Jawaani Hai Deewani' का बनेगा सीक्वल? धर्मा प्रोडक्शन ने की क्रिप्टिक अनाउसमेंट

'ये जवानी है दीवानी' 2013 में रिलीज़ हुई यह फिल्म यंगर्स के दिलों में एक खास जगह रखती है. अब धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म के एक डायलॉग के साथ क्रिप्टिक पोस्ट की है. जिसे देखने के बाद फैंस का अंदाजा है कि फिल्म का सीक्वल तैयार हो रहा है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हाल ही में, धर्मा प्रोडक्शंस ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की स्टारर 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) से एक तस्वीर शेयर की. यह पोस्ट फिल्म के सीक्वल की तरफ इशारा कर रही है.

'ये जवानी है दीवानी' 2013 में रिलीज़ हुई यह फिल्म यंगर्स के दिलों में एक खास जगह रखती है. करन जौहर की प्रोड्यूस्ड और अयान मुखर्जी डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दोस्ती, प्यार, और जीवन के फैसलों पर आधारित कई इमोशनल पहलुओं को दिखाया गया है.

फिल्म रि-रिलीज हो रही है

अब 23 दिसंबर की सोमवार को, धर्मा प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर 2013 की हिट फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या फिल्म का सीक्वल तैयार हो रहा है. धर्मा प्रोडक्शंस ने इस सीन को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमें इनसे प्यार हो जाएगा…फिर से! #बने रहें.' हालांकि पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन में फैंस का रिएक्शन देखने को मिला है. एक फैन ने लिखा, 'फिल्म रि-रिलीज हो रही है.' दूसरे ने लिखा, 'पार्ट 2.' वहीं अन्य यूजर्स का अंदाजा है कि फिल्म का पार्ट 2 आने वाला है. वहीं आधे यूजर्स का कहना है कि वह फिल्म की रि-रिलीज से बेहद एक्साइटेड हैं.

एक अच्छा सीक्वल बनेगा

इससे पहले, अपने फैंस के साथ बातचीत के दौरान, रणबीर कपूर ने 'ये जवानी है दीवानी' के सीक्वल के बारे में भी बात की थी और कहा था, 'मुझे लगता है कि 'ये जवानी है दीवानी' एक अच्छा सीक्वल बनेगा... अयान की भी बहुत अच्छी कहानी थी, मुझे याद है, लेकिन फिर वह 'ब्रह्मास्त्र' को बनाने में बिजी हो गया है. लेकिन मुझे लगता है कि कहानी 10 साल आगे की होगी जहां बनी, नैना, अवि और अदिति अपनी जिंदगी में कहां हैं. मुझे लगता है कि उन किरदारों को एक्सप्लोर करना काफी दिलचस्प और अच्छा होगा.'

Similar News