Priyanka Chahar Choudhary बनेंगी नागिन? सुपरनैचुरल ड्रामा शो Naagin 7 का प्रोमो हुआ रिलीज
एकता कपूर का मचअवेटेड शो नागिन 7 दर्शकों के बीच लौट रहा है. एकता ने अपने इंस्टा हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया है. जिसने नागिन फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है. वहीं बड़ा सवाल यह है कि इस बार नागिन का लीड रोल कौन निभाने वाला है.;
टीवी सीरियल की दुनिया की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर अपने सबसे लोकप्रिय सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के सीज़न 7 के साथ फिर से दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं. पिछले सीज़न के खत्म होने के लगभग डेढ़ साल बाद, इस बार शो में नई कहानी, नए कलाकार और ज्यादा सुपरनैचरल ड्रामा देखने को मिलेगा.
एकता कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मेरे सभी प्यारे नागिन फैंस, आप मेरे शो में सबसे वफादार हैं और शायद सबसे ज़्यादा मुझे ट्रोल भी करते हैं! इसलिए आपके लिए लाई हूं नागिन 7.' इस साल मई महीने में, एकता ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वह अपनी टीम के साथ ऑफिस में बैठकर नागिन के नए सीज़न के लिए विचार-मंथन और रिसर्च करती नजर आईं. उन्होंने कहा, 'दोस्तों, यकीन मानिए, हम बहुत मेहनत कर रहे हैं ताकि यह सीजन और भी रोमांचक हो.'
प्रियंका चहर चौधरी होंगी नागिन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए सीजन की सबसे बड़ी खबर यह है कि प्रियंका चहर चौधरी इस बार मुख्य नागिन की भूमिका निभाएंगी. उनकी एंट्री से शो में और भी रोमांचक ट्विस्ट और नए ड्रामे देखने को मिलेंगे. हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि इस सिजन की नागिन बनने में ईशा शर्मा और आयशा खान का भी नाम शामिल है.
कंटेस्टेंट और कलाकारों की जानकारी
हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ी थीं कि अविनाश मिश्रा भी इस सीज़न का हिस्सा हो सकते हैं. टीवी एक्टर ने ज़ूम/टेलीटॉकइंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. 'नागिन' 7 का ट्रेलर या प्रोमो अभी जारी नहीं हुआ है, देखते हैं क्या होता है. अगर मुझे मौका मिला, तो मैं सुपरनैचुरल जॉनर में काम जरूर करूंगा मैं वैम्पायर बनने के लिए तैयार हूं.' इसके अलावा, बिग बॉस 17 की ईशा मालवीय और बिग बॉस 18 के विवियन डीसेना को नागिन 7 में मुख्य भूमिकाओं के लिए चुना गया है. यह जानकारी एकता कपूर द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने के कुछ घंटों बाद सामने आई. 'नागिन' 7 के नए सीज़न के शुरुआती प्रोमो या ट्रेलर की अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी. फैंस इस बार प्रियंका चहर चौधरी की नागिन और पूरे नए ड्रामे को देखने के लिए बेहद एक्ससाइटेड हैं.