कौन हैं Tannishtha Chatterjee? ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर के 4 स्टेज से लड़ रही हैं जिंदगी की जंग
तनिष्ठा चटर्जी को बॉलीवुड में उनके बेहतरीन एक्टिंग और स्पेशल रोल्स के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में काम किया है. उन्हें हाल ही में स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का निदान हुआ है, लेकिन इस बीमारी ने उनकी हिम्मत और कॉन्फिडेंस को कभी कम नहीं किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं. उन्हें हाल ही में स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का निदान हुआ है, लेकिन इस बीमारी ने उनकी हिम्मत और कॉन्फिडेंस को कभी कम नहीं किया. रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके चेहर पर मुस्कान और कॉन्फिडेंस साफ दिखाई दे रहा था. पहली तस्वीर में तनिष्ठा अपने बाल मुंडवाए हुए सोफ़े पर बैठी, खिलखिलाती हुई दिख रही थी. दूसरी तस्वीर में वह अपनी करीबी दोस्तों जैसे दिव्या दत्ता, लारा दत्ता, शबाना आज़मी, विद्या बालन, तन्वी आज़मी, कोंकणा सेन शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही थी.
अपनी पोस्ट में तनिष्ठा ने अपने अनुभव और संघर्ष को शेयर करते हुए लिखा कि पिछले 8 महीने उनके लिए बेहद कठिन रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता को कैंसर से खोने के बाद खुद का कैंसर का पता चलना उनके लिए बेहद दर्दनाक था. उन्होंने कहा, '8 महीने पहले मुझे स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला. लेकिन यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है. यह प्यार और ताकत के बारे में है.' तनिष्ठा ने यह भी बताया कि वह एक सिंगल मदर हैं और साथ ही अपनी मां की देखभाल भी करती हैं. उनके लिए यह जिम्मेदारी सबसे कठिन रही है.
अद्भुत प्यार और सपोर्ट मिला
उन्होंने लिखा, '70 साल की मां और 9 साल की बेटी… दोनों पूरी तरह मुझ पर निर्भर हैं. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता.' तनिष्ठा ने यह भी कहा कि कठिन समय में उन्हें अपने परिवार और दोस्तों से अद्भुत प्यार और सपोर्ट मिला. यह सपोर्ट और सच्चा प्यार उन्हें अकेला महसूस नहीं होने देता और सबसे मुश्किल समय में भी उनके चेहरे पर मुस्कान लाता है. उन्होंने लिखा, 'एआई और रोबोट्स की दुनिया में, सच्चे और भावुक इंसानों की करुणा ही मुझे बचा रही है. उनके मैसेज, उनकी अपीयरेंस और उनकी मानवता ने मुझे फिर से जीवन में खड़ा किया. महिला मित्रता और बहनचारे को सलाम, जिन्होंने मुझे गहरे प्रेम, गहरी सहानुभूति और अदम्य शक्ति दी. मैं उनके लिए असीम आभारी हूं.'
दोस्तों और सितारों की प्रतिक्रिया
पोस्ट पर उनके दोस्तों और साथियों ने इमोशनल प्रतिक्रियाएं दी. दीया मिर्ज़ा ने लिखा, 'हम तुमसे प्यार करते हैं तन तन...तुम हमारी अपनी योद्धा राजकुमारी हो.' कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, 'तुम वाकई अद्भुत और प्रेरणादायक हो!! तुमसे प्यार करती हूं.' अभय देओल ने लिखा, 'तुम्हें प्यार भेज रहा हूं तन.' सुनीता राजवार ने कहा, 'मुझे तुम पर गर्व है मेरे दोस्त, प्यार और शुभकामनाएं.'
तनिष्ठा चटर्जी कौन हैं?
तनिष्ठा चटर्जी को बॉलीवुड में उनके बेहतरीन एक्टिंग और स्पेशल रोल्स के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में काम किया है, जैसे- शैडोज़ ऑफ़ टाइम, ब्रिक लेन, जलपरी: द डेजर्ट मरमेड, देख इंडियन सर्कस, भोपाल: प्रेयर फॉर रेन, पार्च्ड और बियॉन्ड द क्लाउड्स. तनिष्ठा ने अपने करियर में अपने दमदार एक्टिंग और गहरी भूमिका के लिए एक अलग पहचान बनाई है.





