Bella Ramsey से इतनी नफरत क्यों है? जोकर से लेकर सबसे बदसूरत महिला तक, क्यों यूजर्स का निशाना बनी ये एक्ट्रेस
'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'द लास्ट ऑफ अस' में अपने दमदार एक्टिंग के बावजूद, बेला रामसे को ऑनलाइन नफ़रत का सामना करना पड़ा है. ट्रोल्स उनके लुक, लिंग पहचान और एक क्वीर किरदार के रूप में उनकी भूमिका को निशाना बनाते हैं. आलोचक उन्हें "जोकर" से लेकर "सबसे बदसूरत महिला" तक सब कुछ कहते हैं .;
बेला रामसे, जिन्होंने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में निडर लियाना मोरमोंट और 'द लास्ट ऑफ अस' में एली का किरदार निभाकर दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीता, हाल ही में इंटरनेट पर भारी नफरत और ट्रोलिंग का शिकार बनी हैं. 21 साल की ब्रिटिश एक्ट्रेस, जो खुद को नॉन-बाइनरी के रूप में पहचानती हैं, को उनकी फिजिकल अपीरियंस, लिंग पहचान और LGBTQ+ समुदाय से जुड़ी भूमिका के कारण सोशल मीडिया पर क्रूर टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है.
रामसे को 'द लास्ट ऑफ अस' में एली की भूमिका के लिए व्यापक आलोचना झेलनी पड़ी है, यह भूमिका एक ऐसे प्रसिद्ध वीडियो गेम पर बेस्ड है जिसमें समावेशिता और LGBTQ+ रिप्रेजेंट की गूंज सुनाई देती है. HBO द्वारा जब इस गेम को सीरीज़ में बदला गया और रामसे को लीड रोल में लिया गया, तब से ही Reddit, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्मों पर उनके खिलाफ नफरत की बाढ़ आ गई.
इतनी नफरत क्यों?
Reddit पर एक यूजर ने सवाल उठाया, 'बेला रामसे से इतनी नफरत क्यों है?. वहीं, एक्स पर एक अन्य यूजर ने न सिर्फ रामसे की फिजिकल अपीरियंस का अपमान किया, बल्कि उन्हें 'जोकर' कहकर उनकी कास्टिंग पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, 'मेरे लिए ये सीरीज़ पहले एपिसोड से ही खत्म हो गई थी. मैंने इसके लिए दस साल इंतज़ार किया और ये अब तक की सबसे घटिया कास्टिंग रही.' कुछ ट्रोल्स ने तो हद पार करते हुए इंस्टाग्राम पर रामसे के चेहरे की जगह मशहूर फिल्म The Goonies के कॉमिक करैक्टर की तस्वीरें लगाकर उनका मज़ाक उड़ाया.
पहले भी एक्ट्रेस ने झेली आलोचना
यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर्स को ट्रेडिशनल ब्यूटी स्टैंडर्ड्स से अलग दिखने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी हो. बेला रामसे जैसी एक्ट्रेस को, जो समाज से अलग पहचान रखती हैं, अक्सर ऐसी भूमिकाओं के लिए निंदा का सामना करना पड़ता है जो कन्सेर्वटिव व्यूपॉइंट्स को चुनौती देती हैं. इससे पहले रेचल ज़ेग्लर (स्नो व्हाइट) और हैली बेली (द लिटिल मरमेड) को भी ऐसी ही ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था.
सोशल मीडिया से हुईं दूर
रामसे ने खुलकर स्वीकार किया है कि वे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, एनोरेक्सिया और ऑटिज्म जैसी कॉम्प्लीकेशन्स से जूझती रही हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शुरुआत में वे अपने फैंस से ऑनलाइन जुड़े रहने की कोशिश करती थीं, लेकिन समय के साथ ट्रोलिंग की मात्रा इतनी बढ़ गई कि उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया. उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए पहली बार था जब किसी काम को लेकर इतनी निगेटिविटी झेलनी पड़ी.'
मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा जरुरी है
पुराने इंटरव्यू में, जिसमें वे 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के को-एक्टर किट हैरिंगटन के साथ थीं, रामसे ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम से अपने आधिकारिक अकाउंट डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने कहा, 'अब मुझे सोशल मीडिया की जरूरत नहीं लगती.मुझे लगता है कि मेरा मानसिक स्वास्थ्य उससे कहीं अधिक जरुरी है. लोग समझते हैं कि मेरे नाम से बने फर्जी अकाउंट मुझसे संबंधित नहीं हैं.'