Begin typing your search...

Bhool Chuk Maaf Review : कितनी देखने लायक है Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की केमिस्ट्री और फिल्म

हमेशा की तरह, राजकुमार राव ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल गहराई से दर्शकों का दिल जीता है. रंजन के किरदार में वह एक आम मिडिल-क्लास लड़के की महत्वाकांक्षा और उलझन को बखूबी पेश करते हैं. दर्शकों और क्रिटिक्स ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की है, कुछ ने तो इसे उनकी अब तक की सबसे मज़ेदार परफॉर्मेंस में से एक बताया है.

Bhool Chuk Maaf Review : कितनी देखने लायक है Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की केमिस्ट्री और फिल्म
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 May 2025 8:09 PM IST

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) स्टारर 'भूल चूक माफ' (Bhool Chuk Maaf) 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें साइंस-फिक्शन और सामाजिक व्यंग्य का तड़का भी है. फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है, और इसे दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. अब बारी आती है फिल्म के रिव्यू की आखिर यह दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ने में कितना कामयाब रही है और किस हद तक यह सिनेमाघरों में देखने लायक है. रिव्यू स्टारकास्ट की एक्टिंग, डायरेक्शन, म्यूजिक, और दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर तैयार किया गया है.

अब दर्शकों के दिमाग में एक्टर्स के बाद सबसे पहली बात आती है कि आखिर फिल्म की कहानी क्या होगी? चलिए हम बता देते है लेकिन पूरी तरह से नहीं सिर्फ दर्शकों द्वारा बताए गए अनुसार. 'भूल चूक माफ' की कहानी वाराणसी में रहने वाले रंजन तिवारी (राजकुमार राव) और तितली मिश्रा (वामिका गब्बी) की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन तितली के पिता की शर्त है कि रंजन को दो महीने में सरकारी नौकरी हासिल करनी होगी. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रंजन एक टाइम लूप में फंस जाता है, जहां वह बार-बार अपनी शादी की हल्दी की रस्म में अटक जाता है. यह टाइम लूप कॉन्सेप्ट फिल्म को एक अनोखा फ्लेवर देता है, जो इसे आम रोम-कॉम से अलग करता है.

क्या रहा फैंस का रिएक्शन

रिव्यू में थोड़ा और आगे बढ़ने से पहले एक्स हैंडल यूजर्स का रिएक्शन जान लेते हैं, जो थोड़ा मिक्सड है. एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भूल चुक माफ़ एक बेहद कमज़ोर फिल्म है. लेखन और निर्देशन इतना ख़राब है कि हालांकि फिल्म पूरी तरह मज़ेदार होने की कोशिश करती है, लेकिन यह आपको कभी भी हंसाने में कामयाब नहीं होती. डायलॉग पुराने हैं, और अवधारणा में दम नहीं है.'

दूसरे ने लिखा, 'अब तक की सबसे बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग!! सब है इस फिल्म में, स्क्रीनप्ले, एक्टिंग, कॉमेडी, ड्रामा सब कुछ एकदम सही है!. एक अन्य ने लिखा, 'राजकुमार राव एक बार अपनी कॉमिक टाइम से सबको हंसाने में कामयाब रहें.

भारत-पाक का हल्का-फुल्का सटायर

फिल्म में कॉमेडी, इमोशन, और सोसाइटी को मैसेज देने का अंदाज अपनाया गया है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कहानी में भारत-पाकिस्तान तनाव का एक हल्का-फुल्का सटायर भी शामिल है, जहां रंजन अनजाने में सीमा पार कर जाता है, जिससे कुछ कॉमेडी और ड्रामेटिक स्थिति बनती है. हालांकि, यह पहलू सेंसटिव माहौल के कारण विवादों में भी रहा, जिसके चलते फिल्म की रिलीज को लेकर पहले कुछ उलझनें थीं.

क्या है फिम के प्लस और माइनस पॉइंट

कहानी का टाइम लूप कॉन्सेप्ट फ्रेस और एंटरटेनिंग है. वाराणसी की कल्चरल बैकग्राउंड को एक असली वारणशी की तरह प्रेजेंट किया गया है, जो कहानी में गहराई जोड़ता है. डायलॉग्स और किरदारों की जुगलबंदी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है. वहीं बात करें फिल्म के माइनस पॉइंट की तो, कुछ गाने बेवजह लगते हैं, जो फिल्म की लय को तोड़ते हैं. कहानी में कुछ हिस्से रिवीजन के लिए हुए हैं, जो टाइम लूप के कॉन्सेप्ट के कारण स्वाभाविक है, लेकिन कुछ दर्शकों को खीझ पैदा कर सकता है.

कैसी रही एक्टर्स की एक्टिंग

हमेशा की तरह, राजकुमार राव ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल गहराई से दर्शकों का दिल जीता है. रंजन के किरदार में वह एक आम मिडिल-क्लास लड़के की महत्वाकांक्षा और उलझन को बखूबी पेश करते हैं. दर्शकों और क्रिटिक्स ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की है, कुछ ने तो इसे उनकी अब तक की सबसे मज़ेदार परफॉर्मेंस में से एक बताया है. वहीं यह वामिका की पहली बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है, और उन्होंने तितली के किरदार में ताजगी लाई है. उनकी केमिस्ट्री राजकुमार के साथ शानदार है, और वह मजबूत और कॉमेडी किरदार को अच्छे से निभाती हैं. अंत में बात करें सपोर्टिव एक्टर्स की तो, संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, रघुबीर यादव, और जाकिर हुसैन जैसे दिग्गज कलाकारों ने फिल्म को और मज़ेदार बनाया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और छोटे-छोटे किरदार कहानी को शानदार टच देने में कामयाब रहे हैं.

इतनी मिली रेटिंग

फिल्म को अभी तक 3.5 की रेटिंग मिली है, अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ हल्का-फुल्का एंटरटेनमेंट चाहते हैं, तो इसे सिनेमाघरों में देखें, यह बड़े पर्दे पर वाराणसी की खूबसूरती और कॉमेडी का मजा देगी. अगर आप इसे मिस करते हैं, तो यह 6 जून, 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी

Rajkummar Raobollywood
अगला लेख