Begin typing your search...

78वें Cannes फिल्म फेस्टिवल में Alia Bhatt का शानदार डेब्यू, ग्लैमर और कॉन्फिडेंस के साथ दिया खास मैसेज

आलिया का कान्स में यह आना ऐसे समय में हुआ, जब कुछ दिनों पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के चलते फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले सकती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर आकर सभी चौंका दिया है.

78वें Cannes फिल्म फेस्टिवल में Alia Bhatt का शानदार डेब्यू, ग्लैमर और कॉन्फिडेंस के साथ दिया खास मैसेज
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 May 2025 10:35 PM IST

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस वर्ष सभी की निगाहें उस पल पर टिक गईं जब बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट पर अपना मचअवेटेड डेब्यू किया. ग्लैमर और ग्रेस से भरपूर इस अपीयरेंस ने न केवल फैशन लवर्स को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि यह आलिया की एक एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकन के रूप में बढ़ती पहचान का सिम्बल भी बनी.

फेस्टिवल के दूसरे आखिरी दिन आलिया ने अपने कान्स डेब्यू के लिए जो लुक चुना, वह बेहद यूनिक और सुंदरता से भरपूर था. उन्होंने पेस्टल खूबसूरत एम्ब्रायडरी वाला गाउन पहना था, जिस पर नाजुक फूलों की आकृतियाँ उकेरी गई थी. गाउन का कलर, डिज़ाइन और बनावट एक फेयरीटेल के लिए तैयार किया हो. उन्होंने इस लुक को एक खास ऐक्सेसरी के साथ पूरा किया. उनके हाथ में एक स्टाइलिश फैन था, जिस पर लोरियल पेरिस का खास मैसेज 'I’m Worth It' लिखा हुआ था.

शानदार डेब्यू लुक की झलक

आलिया ने अपने इस यादगार लुक की पहली झलक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में, गाउन की बनावट और उनके कॉन्फिडेंस से भरे पोज़ ने उनके फैशन सेंस की गहराई को दर्शाया. इसके कुछ ही समय बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स हैंडल पर आलिया के होटल से निकलते हुए वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, जिन्होंने उनके फैंस को उनके इस शानदार डेब्यू लुक की पूरी झलक दी.

पहला पल हमेशा यादगार

मीडिया से बातचीत में आलिया ने अपने इस डेब्यू को लेकर कहा, 'पहली बार हमेशा खास होता है और मैं बेहद एक्साइटेड हूं कि इस साल फेस्टिवल डे कान्स में अपनी पहली अपीयरेंस दर्ज करा रही हूं. यह फेस्टिवल सिनेमा और सेल्फ-एक्सप्रेशन का एक बड़ा मंच है. इस साल के थीम 'लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन' के तहत लोरियल पेरिस का रिप्रेजेंट करना मेरे लिए गर्व की बात है.'

डेब्यू से पहले का मोमेंट

इस ऐतिहासिक मौके से पहले भी आलिया ने अपनी एक्साइटमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनका गुच्ची बैग दिखाई दे रहा था. यह बैग बुक, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पर्सनल चीजों से भरा हुआ था, जिस पर भी वही मैसेज 'I’m Worth It' लिखा हुआ था. इस तस्वीर के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा था, 'हम चलते हैं...'

कांन्स का हिस्सा बन अटकलों पर लगाया विराम

दिलचस्प बात यह रही कि आलिया का कान्स में यह आना ऐसे समय में हुआ, जब कुछ दिनों पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के चलते फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले सकती हैं. पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले के बाद, कुछ रिपोर्ट्स ने यह हिंट दिए थे कि आलिया भारत के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए फेस्टिवल में शामिल नहीं होंगी. लेकिन इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए, आलिया ने न केवल हिस्सा लिया, बल्कि सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ भारत को रिप्रेजेंट भी किया.

Alia Bhatt
अगला लेख