O’ Romeo से क्यों बाहर हुए Randeep Hooda? मेकर्स से लड़ाई नहीं, ये वजह आई सामने

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल है. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर के टीज़र में रणदीप हुड्डा की गैरमौजूदगी ने फैंस को हैरान कर दिया. अब खुलासा हुआ है कि रणदीप हुड्डा ने शूटिंग शुरू होने से पहले निजी पारिवारिक संकट के कारण फिल्म छोड़ दी थी. इसके बाद मेकर्स ने अविनाश तिवारी को विलेन के रोल में कास्ट किया. स्टार-स्टडेड कास्ट और मुंबई अंडरवर्ल्ड की कहानी के साथ ‘ओ’ रोमियो’ फरवरी 2026 में रिलीज होगी.;

( Image Source:  Instagram: randeephooda )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'ओ' रोमियो' (O' Romeo) 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित और इंतजार वाली फिल्मों में से एक है. इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म को विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है. हाल ही में इसका टीज़र ऑनलाइन जारी किया गया, जिसमें शाहिद कपूर के साथ-साथ पूरी स्टार कास्ट को पेश किया गया. टीज़र देखने के बाद लोगों को हैरानी हुई कि इसमें रणदीप हुड्डा का नाम या चेहरा क्यों नहीं दिखा. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पूछा कि आखिर रणदीप इस फिल्म में हैं या नहीं.

अब इस बारे में एक नई खबर आई है, जिसमें बताया गया है कि रणदीप हुड्डा ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही प्रोजेक्ट छोड़ दिया था.  खबरों के मुताबिक, रणदीप हुड्डा को इस फिल्म में विलेन के  रोल करने की बात चल रही थी. उन्होंने इस किरदार के लिए शुरुआती तैयारी भी शुरू कर दी थी. लेकिन उनकी शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा पर्सनल क्राइसिस आ गया. यह घटना पिछले साल अप्रैल के आसपास हुई, जब उनकी फिल्म 'जाट' (2025) रिलीज हुई थी.

पर्सनल क्राइसिस बनी वजह 

उस समय रणदीप अपने निजी जीवन में कुछ गंभीर समस्याओं से गुजर रहे थे, खासकर अपनी पत्नी लिन लैशराम के स्वास्थ्य से जुड़ी मुश्किलें थी. ऐसे हालात में उन्होंने अपनी फैमिली और पर्सनल जिम्मेदारियों को सबसे पहले रखा और इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला किया. एक सूत्र ने मीडिया को बताया, 'रणदीप ने इस रोल के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन उनके परिवार में आई इस मुसीबत के कारण उन्हें प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा. यह फैसला बहुत मुश्किल था, लेकिन उनकी प्राथमिकता परिवार थी.'

निर्माताओं का रवैया और नया कलाकार

फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक विशाल भारद्वाज ने रणदीप के इस फैसले को बहुत समझदारी और दोस्ताना तरीके से स्वीकार किया. दोनों तरफ से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ. लेकिन प्रोडक्शन का समय बहुत कम बचा था, इसलिए टीम ने जल्दबाजी में कोई देरी बर्दाश्त नहीं की. उन्होंने तुरंत एक और अच्छे एक्टर को इस रोल के लिए साइन किया, और वो हैं अविनाश तिवारी. सूत्र के अनुसार, 'अविनाश इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठते थे'  वे अवेलेबल भी थे और कम समय में ही टीम के साथ जुड़ गए. इससे शूटिंग का शेड्यूल बिगड़ा नहीं.' 

फिल्म 'ओ' रोमियो के बारे में 

यह फिल्म एक इंटेंस एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें शाहिद कपूर उस्तारा (या हसीन उस्तारा) का किरदार निभा रहे हैं. तृप्ति डिमरी अफशा (या सपना दीदी से प्रेरित) का रोल कर रही हैं. नाना पाटेकर इस्माइल खान जैसे पावरफुल डॉन के किरदार में हैं. अविनाश तिवारी जलाल का रोल निभा रहे हैं. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट काफी स्टार-स्टडेड है. इसमें शामिल हैं: शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, नाना पाटेकर, दिशा पटानी (स्पेशल अपीयरेंस), विक्रांत मैसी, फरीदा जलाल और तमन्ना भाटिया है. यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड की कहानी पर आधारित है, जिसमें प्यार, बदला, हिंसा और इमोशंस का गहरा मिश्रण है. विशाल भारद्वाज की स्टाइल में बनी यह फिल्म फरवरी 2026 में रिलीज होने वाली है और पहले से ही लोगों में खूब उत्सुकता पैदा कर रही है. 

Similar News