कौन थी 'पवित्र रिश्ता' फेम Priya Marathe, जिनकी कैंसर से हुई मौत, फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

पवित्र रिश्ता फेम Priya Marathe अब हमारे बीच नहीं रहीं. वह काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और आज उनकी डेथ हो गई. प्रिया के मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड में काम किया, जहां उन्हें फैंस ने बेहद पसंद किया.;

( Image Source:  Instagram- @priyamarathe )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 31 Aug 2025 12:17 PM IST

टीवी की चहेती बहू और कॉमेडियन प्रिया मराठे ने मुंबई में अंतिम सांस ली. सिर्फ 38 साल की उम्र में कैंसर से लंबी लड़ाई हारकर, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से न केवल उनके परिवार और चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा है, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है.

प्रिया मराठे अपने सीरियल पवित्र रिश्ता से फेमस हुई थी. इस शो के जरिए उनमें घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई थी. वह टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस प्रिया मराठे के बारे में. 

कौन थी प्रिया मराठे?

प्रिया मराठे का जन्म1987 को मुंबई में हुआ था. स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई भी उन्होंने यहीं की. पढ़ाई के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनका पहला टीवी शो था मराठी सीरियल 'या सुखानोया', जिसके बाद 'चार दिवस सासुचे' से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई. बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कसम से' में उन्होंने विद्या बाली का किरदार निभाया और हिंदी दर्शकों के दिल में जगह बनाई, लेकिन असली पहचान उन्हें मिली ज़ी टीवी के मशहूर शो ‘पवित्र रिश्ता’ में ‘वर्षा सतीश’ की किरदार से. इस रोल ने उन्हें असली फेम दिलाया.

कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदारों तक

प्रिया सिर्फ एक सीरियल एक्ट्रेस नहीं थीं. वह काफी टैलेंटेड थीं. प्रिया कॉमेडी सर्कस के पहले सीज़न में भी नज़र आईं, जहां उनका कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आया. फिर उन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं' में ज्योति मल्होत्रा का किरदार निभाया, और 'जयस्तुते', 'तू दशम मैं', 'भागे रे मन' और 'महाराणा प्रताप' जैसे शो में भी अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा.

फिल्मों में भी जमाया रंग

प्रिया ने 2008 में फिल्म ‘हमने जीना सीख लिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके अलावा वह गोविंद निहलानी की चर्चित मराठी फिल्म ‘ती अणि इतार’ में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें सुबोध भावे, सोनाली कुलकर्णी और अमृता सुभाष जैसे बड़े कलाकार उनके साथ थे.

प्रिया की पर्सनल लाइफ

2012 में प्रिया ने अभिनेता शांतनु मोघे से शादी की. यह जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. शांतनु ने हमेशा प्रिया के सफर में उनका साथ दिया, खासकर बीमारी के कठिन दौर में.

Similar News