Begin typing your search...

'हम लोग कलाकार, मेरा इरादा गलत...', अंजलि को बिना मर्जी से छूने पर Pawan Singh ने क्या कुछ कहा?

पवन सिंह अक्सर अपने गानों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बीच उनका हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह मंच पर सभी लोगों के सामने एक्ट्रेस की कमर को बार-बार छूते हुए नजर आए. अब इस विवाद पर पवन सिंह ने माफी मांगी है.

हम लोग कलाकार, मेरा इरादा गलत..., अंजलि को बिना मर्जी से छूने पर Pawan Singh ने क्या कुछ कहा?
X
( Image Source:  x-@ShivamPandey__7 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 31 Aug 2025 10:03 AM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पवन सिंह अपने को-एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूते हुए नजर आते हैं. यह सब कुछ एक्ट्रेस की इजाजत के बगैर हुआ था. इस दौरान अंजलि अनकंफर्टेबल नजर आईं, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाई.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अंजलि ने अपनी तरफ से सफाई पेश की. वहीं, अब इस मामले में पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर एक्ट्रेस से माफी मांगी है.

पवन सिंह की सफाई- “कोई गलत इरादा नहीं था”

विवाद बढ़ता देख पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक माफ़ीनामा पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि 'वह अंजलि का लाइव वीडियो नहीं देख पाए थे क्योंकि वह बिजी थे, लेकिन जब उन्हें पूरी बात पता चली, तो उन्हें दुख हुआ. 'मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम कलाकार हैं. इसके बावजूद अगर आपको मेरी किसी भी हरकत से तकलीफ हुई हो तो मैं क्षमा चाहता हूं.' हालांकि यह माफ़ी भी कुछ लोगों को आधी-अधूरी लगी, क्योंकि उन्होंने 'गलती हुई' जैसी बात को सीधे तौर पर नहीं कहा है.

‘कुछ लगा है’ कहकर बार-बार छूते रहे पवन

इवेंट के दौरान अंजलि और पवन मंच पर थे. पवन ने अंजलि की कमर पर हाथ रखकर कहा कि 'कुछ लगा है, और बार-बार ऐसा किया. अंजलि इस दौरान साफ तौर पर अनकंफर्टेबल और परेशान नज़र आईं. बाद में अंजलि ने अपने एक टीम मेंबर से पूछा कि क्या वाकई कुछ लगा था? तो उन्होंने बताया कि कुछ भी नहीं लगा था.

'रोना आया, लेकिन कुछ कह नहीं पाई'

इस घटना के दो दिन बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के ज़रिए अपना दर्द बयां किया. उन्होंने वीडियो में कहा कि ' मुझे बहुत गुस्सा आया, बहुत बुरा लगा. मुझे रोना भी आया, लेकिन मैं कुछ कह नहीं पाई क्योंकि वहां पूरा माहौल उन्हीं का था. लोग उन्हें भगवान बोल रहे थे और उनके पैरों में गिर रहे थे.' इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अंजलि को जबरदस्त सपोर्ट मिला और यूजर्स ने पवन सिंह की हरकत की निंदा की.

अगला लेख