Ajaz Khan के अश्लील Viral Video में लड़की कौन? इंफ्लूएंसर Fit Varsha वाले हंगामे में क्या-क्या- देखिए Video
Bigg Boss फेम अभिनेता Ajaz Khan को लेकर बवाल मच गया है. दिल्ली की फिटनेस इंफ्लूएंसर Fit Varsha के दावों के बाद अब एजाज खान के नाम से जुड़े एक कथित अश्लील वायरल वीडियो और MMS की चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह सवाल ट्रेंड करने लगा है कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की कौन है.;
सोशल मीडिया पर एक बार फिर Bigg Boss फेम अभिनेता Ajaz Khan को लेकर बवाल मच गया है. दिल्ली की फिटनेस इंफ्लूएंसर Fit Varsha के दावों के बाद अब एजाज खान के नाम से जुड़े एक कथित अश्लील वायरल वीडियो और MMS की चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह सवाल ट्रेंड करने लगा है कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की कौन है और क्या इसका कनेक्शन Fit Varsha विवाद से है?
बीते कुछ दिनों से Fit Varsha द्वारा शेयर किए गए कथित प्राइवेट चैट्स ने पहले ही हलचल मचा दी थी. अब उसी विवाद के बीच एजाज खान के नाम से जुड़े नए वीडियो दावों ने मामले को और ज्यादा सनसनीखेज बना दिया है. हालांकि, इन सभी दावों की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और एजाज खान की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. एजाज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि जब बात नही बन पाई कोई हेरफेर से तो कुत्ते लड़ा दिए गए जंगल के शेर के से.
Fit Varsha ने क्या दावा किया?
Fit Varsha ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए थे. वीडियो की शुरुआत एक कैप्शन से होती है, “सब एक्सपोज़ कर ही रहे हैं, तो सोचा मैं भी एक बिग बॉस कंटेस्टेंट को ही कर दूं.” इसके बाद कथित चैट्स में एजाज खान की तरफ से भेजे गए मैसेज दिखाए गए, जिनमें लिखा था, 'You from Delhi. I am in Delhi.' इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर अपना फोन नंबर भेजा. स्क्रीनशॉट्स में Varsha की ओर से जवाब दिखाई देता है, 'Why are you sending me your WhatsApp number?' जिस पर एजाज खान की तरफ से कथित जवाब था, “To talk. We can do something together. I m in Delhi (sic).” बातचीत का अंत Varsha के इस जवाब से होता है, “Get lost.” इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “Love the get lost.”
वायरल वीडियो और MMS का दावा, लड़की कौन?
Fit Varsha विवाद के बाद अब सोशल मीडिया पर एक और दावा किया जा रहा है कि एजाज खान का एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में एजाज खान एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर “Ajaz Khan MMS” जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड करने लगे हैं. हालांकि, यह साफ करना जरूरी है कि वायरल बताए जा रहे वीडियो की न तो पुष्टि हुई है और न ही यह साबित हुआ है कि उसमें दिख रही महिला Fit Varsha ही हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे फर्जी या एडिटेड कंटेंट भी बता रहे हैं.
वायरल MMS कांड की हवा
बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर MMS कांड की हवा चली है जिसमें 19 मिनट 34 सेकेंड के बवाल से लेकर पाकिस्तान के Umari Viral video का 7 मिनट 11 सेकेंड की क्लिप फिर Fatima Jatoi का 6 मिनट 39 सेकेंड का बवाल, इसके साथ की Mumbai Suresh wali viral video से लेकर अब एजाज खान के MMS कांड का हल्ला मचा है.
नोट- स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक है.