कौन हैं पंजाबी सिंगर Talwinder की Ex-Girlfriend सोनी कौर? Disha Patani संग डेट के बीच हो रही चर्चा

पंजाबी सिंगर Talwinder और बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani के बीच डेटिंग की चर्चा खूब हो रही है. डेटिंग की खबरों के बीच Talwinder की कथित Ex-Girlfriend सोनी कौर भी चर्चा में आ गई है. तलविंदर और दिशा की डेटिंग की खबरों के बीच सोनी कौर ने एक स्टोरी लगाई, जिसके बाद से उनकी चर्चा होने लगी.;

( Image Source:  Instagram/sonyrockstar, X/ @SAMTHEBESTEST_ )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

हाल ही में हुई नूपुर सेनन की उदयपुर में शादी के बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani और पंजाबी सिंगर Talwinder के बीच डेटिंग की चर्चा तेज हो गई है. दरअसल उदयपुर में हुई शादी में Disha Patani के साथ Talwinder को देखा गया था. दोनों को एयरपोर्ट पर भी एकसाथ देखा गया था. वहीं सोशल मीडिया कई पोस्ट सामने आ रही है जिसमें दिशा को Talwinder के हाथ में हाथ डालकर बातचीत करते हुए देखा गया था.

अब दोनों के बीच डेटिंग की चर्चा खूब हो रही है. डेटिंग की खबरों के बीच Talwinder की कथित Ex-Girlfriend सोनी कौर भी चर्चा में आ गई है. तलविंदर और दिशा की डेटिंग की खबरों के बीच सोनी कौर ने एक स्टोरी लगाई, जिसके बाद से उनकी चर्चा होने लगी.

कौन हैं Talwinder की Ex-Girlfriend सोनी कौर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाबी सिंगर तलविंदर की Ex-Girlfriend सोनी कौर हैं. जो एक मॉडल भी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर सोनी कौर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार जो उन्होंने इस्टाग्राम स्टोरी लगाई वो चर्चा का विषय बन गई. दरअसल कई दिनों से सोशल मीडिया पर दिशा और तलविंदर की डेटिंग की खबरें चल रही है. हालांकि इन दोनों की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.

लेकिन सोनी कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा 'यह सिर्फ एचआईवी और यौन संचारित संक्रमणों की बात नहीं है, लोग श्राप और बदकिस्मती भी ढो रहे हैं. सावधान रहें कि आप किसके साथ सोते हैं.'

उनकी इस स्टोरी को कुछ यूजर्स तलविंदर से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि उनकी ये पोस्ट किसके लिए था क्या सच में वे तलविंदर पर निशाना साध रही है? इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Similar News