कौन राशा? Sanjay Dutt का वीडियो हुआ वायरल, अपनी ही को-एक्ट्रेस की बेटी को नहीं जानते एक्टर
बॉलीवुड स्टार संजय दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी ही को-स्टार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को पहचान नहीं पाए. हालांकि पैपराजी ने उन्हें याद दिलाने की कोशिश की लेकिन जब बाद में रवीना की बेटी कहा गया तो बाबा झट से समझ गए.;
हाल ही में मुंबई में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के साथ एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब वे मशहूर अदाकारा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को पहचान नहीं पाए. यह पल कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना मुंबई की एक रेस्टोरेंट के बाहर की है, जहाँ संजय दत्त भारी बारिश के बीच एक इवेंट से बाहर आते हुए नजर आए. एक फोटोग्राफर ने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिससे यह पल चर्चा का विषय बन गया.
वीडियो में संजय दत्त को बारिश में भीगते हुए अपनी कार की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने बाहर खड़े पैपराज़ी की चिंता करते हुए कहा, 'जा ना रे. घर जाओ..बारिश हो रही है.' इसके बाद फोटोग्राफर्स ने आगे बताया कि वे एक और सेलिब्रिटी के इंतजार में हैं और कहा, 'नई लड़की का इंतज़ार कर रहे हैं. इस पर संजय दत्त ने हैरानी जताते हुए पूछा, कौन?.' जब फोटोग्राफर्स ने जवाब दिया, 'राशा.' संजय एक बार फिर कन्फ्यूज हो गए और दोहराया, 'कौन?.' तब पैपराज़ी ने स्पष्ट किया - रवीना टंडन की बेटी.' यह सुनकर संजय दत्त ने सिर हिलाते हुए कहा, 'अच्छा, जाओ उसकी तस्वीरें खींचो. इसके बाद वे अपनी कार में बैठते नज़र आते हैं.
साथ काम कर चुके हैं संजय-रवीना
संजय के इस वीडियो से उनके कुछ फैंस हैरान रहें कि वह अपनी को-स्टार की बेटी को नहीं जानते. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे एक आम बात मानी कि कभी-कभी सब याद रखना जरुरी नहीं होता. राशा थडानी ने इस साल की शुरुआत में पीरियड फिल्म 'आज़ाद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी परफॉर्मेंस की सराहना की गई और वे इंडस्ट्री में एक उभरती हुई एक्ट्रेस के रूप में देखी जा रही हैं. वहीं, संजय दत्त और रवीना टंडन ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें शामिल हैं - 'आतिश: फील द फायर' (1994), 'क्षत्रिय' (1993), 'जंग' (2000), 'LOC कारगिल' (2003) हाल ही में दोनों कलाकार 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म 'घुड़चढ़ी' में साथ नजर आए थे.
संजय दत्त की हालिया फिल्में
संजय दत्त हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आए, जिसमें मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म के निर्देशक सिद्धांत सचदेव थे. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास काम नहीं कर पाई.