शादी का झांसा देकर महिलाओं से रेप करने वाले कौन हैं रैपर Hiran Das Murali? हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर विरोध

हिरन दास मुरली, जिन्हें उनके स्टेज नाम 'वेदन' से जाना जाता है, केरल के एक पॉपुलर मलयालम रैपर और म्यूजिशियन हैं. एक महिला डॉक्टर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. डॉक्टर का आरोप है कि वेदन ने उन्हें शादी का वादा कर उनके साथ कई बार रेप किया.;

( Image Source:  Instagram : vedanwithword )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

मशहूर मलयालम रैपर हिरन दास मुरली, जिन्हें लोग उनके स्टेज नेम 'वेदन' से पहचानते हैं, इन दिनों गंभीर आरोपों के कारण सुर्खियों में हैं.  उन पर कई महिलाओं ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं. यह मामला सामने आते ही उनकी गिरफ्तारी की खबरों ने पूरे केरल में हलचल मचा दी. 27 अगस्त 2025 को केरल हाईकोर्ट ने रैपर वेदन को सशर्त अग्रिम जमानत दी.

अदालत ने आदेश दिया कि उन्हें दो दिनों तक जांच अधिकारियों के सामने पेश होना होगा. इसके बाद मंगलवार को उनसे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई और फिर छोड़ दिया गया. लेकिन बुधवार को जब वह दोबारा पूछताछ के लिए पहुंचे, तभी पुलिस ने औपचारिक तौर पर उनकी गिरफ्तारी दर्ज की। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और फिर थाने वापस लाकर रिहा कर दिया गया।

महिला डॉक्टर की शिकायत

यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक महिला डॉक्टर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. डॉक्टर का कहना है कि साल 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए उनकी पहचान वेदन से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई. डॉक्टर का आरोप है कि वेदन ने उन्हें शादी का वादा किया और 2021 से 2023 के बीच कोझिकोड, कोच्ची और अन्य जगहों पर उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वेदन ने न केवल उन्हें धोखा दिया, बल्कि इसी तरह की हरकतें वह और कई लड़कियों के साथ भी कर चुका है. यही वजह थी कि डॉक्टर ने अदालत से उनकी जमानत का विरोध किया. 

अदालत का फैसला

अदालत का कहना था कि हर केस को अलग-अलग तरीके से देखा जाना चाहिए. किसी एक शिकायत को आधार बनाकर बाकी मामलों में फैसला नहीं किया जा सकता. इस बीच पुलिस ने वेदन के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था, ताकि वह विदेश भाग न सके. दरअसल, मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी. 

कौन हैं रैपर हिरन दास मुरली उर्फ वेदन?

हिरन दास मुरली, जिन्हें उनके स्टेज नाम 'वेदन' से जाना जाता है, केरल के एक पॉपुलर मलयालम रैपर और म्यूजिशियन हैं. उनका जन्म 25 अक्टूबर 1995 को हुआ था और वह त्रिशूर, केरल से है. 30 साल के वेदन ने कम उम्र में रैप म्यूजिक के जरिय से अपनी पहचान बनाई. वह अपने रैप वीडियो 'वॉयस ऑफ द वॉइसलेस' और मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' के प्रोमो सॉन्ग 'कुथांथ्रम' जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं, जिसमें उन्होंने म्यूजिक निर्देशक सुशीन श्याम के साथ काम किया. उनके म्यूजिक वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. वह खुद को स्ट्रीट रैपर कहते हैं और समाज की सच्चाइयों को अपने गानों में पेश करने के लिए जाने जाते हैं. 

Similar News